New market multi level parking : जमा धूल हटाएगा निगम, लिफ्ट भी चालू होगी

Update: 2023-07-04 02:22 GMT

भोपाल।शहर की पहली मल्टी लेवल पार्किंग न्यू मार्केट में बनाई गई, लेकिन इसका जिम्मा स्मार्ट सिटी के पास है। ऐसे में इस पार्किंग निर्माण से लेकर आज तक सफाई न होने से यहां हर फ्लोर पर धूल जमी है। जिससे आमजन को गाड़ियों को पार्क करने के दौरान धूल उड़ने से दिक्कतें आती है। इसके अलावा इस मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण से लेकर आज तक लिफ्ट चालू करने का मामला अटका हुआ है। कुछ व्यापारियों ने यहां आपसी सहमति से लिफ्ट चालू करने का प्रयास किया, लेकिन लिफ्ट चालू नहीं हो पाई। अब निगम प्रशासन इस मामले में हस्तक्षेप कर यहां की व्यवस्थाएं सुधारने का प्रयास करने जा रहा है। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार यहां पर साफ-सफाई सहित अन्य जरूरी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

पानी को लेकर भी है दिक्कतें

इस मल्टी लेवल पार्किंग में जिन लोगों ने दुकान और ऑफिस खोले हैं, वो लोग भी पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं न होने से परेशान हैं। यहां की अव्यवस्थाओं को लेकर व्यापारियों ने आठ माह पहले एकजुट होकर आयुक्त के समक्ष अपनी बात रखी थी।

व्यवस्थाएं सुधारी जाएंगी

आयुक्त केवीएस चौधरी ने सहमति जताते हुए लिफ्ट सहित मूलभूत सुविधाएं और पार्किंग की सफाई के लिए सफाई मित्र स्थाई तौर पर रखने की बात कही, लेकिन इस पर जो फाइल चली थी वो आज तक आगे नहीं बढ़ पाई। नतीजा आठ माह बीतने के बाद भी अभी तक यहां की दिक्कतें यथावत बनी हुई है। महापौर मालती राय ने कहा कि स्मार्ट सिटी कंपनी के पास है पार्किंग। इसके बाद भी शिकायत आने के बाद यहां की व्यवस्थाएं सुधारी जाएंगी।

हाट व्यापारी बोले-शनिवार तक सुधार नहीं हुआ तो पुरानी जगह पर लगेगी दुकानें

न्यू मार्केट हाट व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि उचित स्थान न मिलने तक रविवार को पुरानी जगह ही दुकान लगाएंगे। क्योंकि स्मार्ट सिटी हाट बाजार के आसपास न तो नगर निगम ने खाली जगह को विकसित किया और न ही वहां पर पर्याप्त जगह है। इससे वहां दुकानें नहीं लग पा रही हैं। व्यापारियों के अनुसार नगर निगम अधिकारियों से चर्चा के बाद बता दिया था कि बारिश में स्मार्ट सिटी हाट बाजार के आसपास काफी परेशानी होने वाली है। इसके बाद भी वहां कोई कार्य नहीं किया। इसलिए उन्होंने चेतावनी दी है कि शनिवार तक अगर ऊबड़-खाबड़ जगह को नहीं सुधारा गया तो रविवार को पुरानी जगह पर ही हाट की दुकानें लगेंगी। मुकेश साहू के अनुसार स्मार्ट सिटी हाट बाजार के आसपास बारिश के दौरान अटल पथ व आसपास के क्षेत्रों का पानी बहकर आता है। इस कारण वहां दुकानें लग ही नहीं पा रही हैं। नगर निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी के अनुसार सभी दुकानदारों से चर्चा चल रही है और रविवार तक कोई हल निकल जाएगा।

Tags:    

Similar News