कीटनाशक पीकर नवविवाहिता ने की ख़ुदकुशी, तफ्तीश में जुटी पुलिस

धार में नवविवाहिता ने की आत्महत्या, घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी और तहसीलदार। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-05-17 10:29 GMT

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में नवविवाहिता ने कीटनाशक पीकर ख़ुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। आत्महत्या की वजह अब तक पता नहीं चल पाई है। फ़िलहाल महिला के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।

घटना जिले के कुक्षी तहसील के बाग क्षेत्र के ग्राम बंधानिया की है, जहां बीती शाम लगभग 7 बजे नवविवाहिता ने कीटनाशक दवाई पीकर आत्महत्या कर ली। प्रकाश भिलाला की पत्नी 19 वर्षीय अंटी बाई ने अपने घर पर कीटनाशक दवाई पीकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार सुनील कुमार डावर एवं बाग थाना प्रभारी एमपी वर्मा घटना स्थल पर पहुंचे। तहसीलदार द्वारा लाश का पंचायत नामा बनाया गया। वहीं बाग पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए मर्ग कायम किया शव को पोस्टमार्टम के लिए बाग स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

बाग थाना प्रभारी एमपी वर्मा ने बताया घटना को लेकर बाग पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

वहीं तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने बताया घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर लाश का पंचायत नामा बनाया हैं एवं इस पूरे मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच के बाद ही पता चल पायेगा।

Tags:    

Similar News