नव विवाहिता ने ससुर और चचिया ससुर पर लगाए गैंगरेप के आरोप
गौतम नगर में रहने वाली एक नव विवाहिता ने ससुर और चचिया ससुर पर गैंग रेप और पति पर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। उसने लकवाग्रस्त सास पर भी प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;
भोपाल। गौतम नगर में रहने वाली एक नव विवाहिता ने ससुर और चचिया ससुर पर गैंग रेप और पति पर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। उसने लकवाग्रस्त सास पर भी प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी जहरी खान ने बताया कि 21 साल की युवती मूलत: ग्वालियर की रहने वाली है। फरवरी 2021 में उसकी शादी गौतम नगर में रहने वाले एक सख्श के साथ हुई थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति नाइट में काम से लेट हो जाता था। इस दौरान उसके ससुर ने उसे अकेला पाकर उससे दुष्कर्म किया। ससुर की हरकत की जानकारी उसने अपने ककिया ससुर को दी तो उसने भी उससे दुष्कर्म किया। ससुर और ककिया ससुर की शिकायत पति से करने पर पति ने भी उससे मारपीट की थी। ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से परेशान होकर गत 5 अप्रैल को बिना बताए अपने मायके ग्वालियर चली गई। वहां परिजन को आपबीती सुनाई। परिजन उसे मुरारजी थाना लेकर पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उक्त मामले में गैंगरेप, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर केस डायरी गौतम नगर पुलिस को भेज दी है। आगे की कार्रवाई गौतम नगर पुलिस द्वारा की जा रही है।