नवविवाहिता ने पति पर लगाया 5 लाख में खरीदने का आरोप, कुछ घंटों बाद कहा- मत कीजिये कार्रवाई
कहा- शादी न करने पर परिवार के सदस्यों ने जान से मारने की धमकी दी। पढ़िए पूरी खबर-;
शिवपुरी। एसपी ऑफिस में नवविवाहिता अपने दोस्त के साथ पहुंची। एसपी ऑफिस में नवविवाहिता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाये और एसपी शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल से कहा कि उसके परिजनो में उसकी शादी नहीं की बल्कि 5 लाख रूपए में बेचा हैं। उसका पति उसे बीवी नहीं उपभोग की वस्तु समझता हैं। उसने कहा इसलिए वह अपना घर छोड़कर शिकायत करने आई है। वहीं कुछ देर बाद महिला ने थाने पहुंच कर शिकायत पर कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया। इस घटना के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि क्या किसी तरह के दबाव में उसने शिकायत वापस ली है या फिर पूरी कहानी ही किसी के दबाव में रची गई थी।
युवती ने एसपी ऑफिस पहुंचकर गुरुवार दोपहर में युवती ने कहा कि वह कक्षा 12वीं की टॉपर छात्रा रही हैं। उसे अशोक लोधी से शादी न करने पर 25 जून को परिवार के सदस्यों ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद 26 जून को उसके विवाह के बाद वह ससुराल पहुंची, जहां पति अशोक लोधी ने उससे कहा कि तुम हमारी पत्नी नहीं हो तुम्हे तो हमने 5 लाख में खरीदा हैं। उसने गलत काम करने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि उसका पति कहता है कि तुझे 5 लाख रूपए में खरीदकर लाए हैं तुझसे जो कहेंगें वह तू करेगी।
इसके बाद वह 30 जून को घर से पहने हुए कपड़ों में भाग निकली जहां उसे एक युवक दीपक कोली मिला। जिसको अपनी पीड़ा सुनाई तो उसने मदद की और इसके बाद वह एसपी ऑफिस पहुंची जहां उसने शिकायत की।
इसके बाद पुलिस ने थाना प्रभारी कोतवाली को बुलाया और युवक और युवती को उनके सुपुर्द कर दिया, जिसके बाद दोनों को कोतवाली ले जाया गया, जहां कोतवाल बादाम सिंह ने थाना प्रभारी जितेंद्र को पूरे मामले की तस्दीक करने को कहा। लेकिन कुछ घण्टों बाद ही लड़की इस शिकायत से मुकर गई और पूरे मामले में कोई कार्यवाही न किये जाने की बात कही।