Nishatpura News : सरकारी गर्ल्स स्कूल में घुसे मनचले , चलाई शिक्षिका पर छूरी

इसी क्रम में एक खबर भोपाल के निशात पुरा थाना क्षेत्र से सामने आई है जहां बदमाशों ने सरकारी गर्ल्स स्कूल में घुसकर आठवीं की छात्रा से छेड़खानी की है और रोकने पर शिक्षिका को छुरी मार दी है ।;

Update: 2023-07-29 15:58 GMT

भोपाल । मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं ।  प्रदेश में हत्या , लूटपाट , छेड़छाड़ आज आम बात हो गई है ।  जिसके कैस दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं ।

सरकारी गर्ल्स स्कूल में आ पहुंचे  बदमाश

इसी क्रम में एक खबर भोपाल के निशात पुरा थाना क्षेत्र से सामने आई है जहां बदमाशों ने सरकारी गर्ल्स स्कूल में घुसकर आठवीं की छात्रा से छेड़खानी की है और रोकने पर शिक्षिका को छुरी मार दी है । 

शिक्षिका को छुरी मार दी 

यह घटना भोपाल के निशात पुरा थाना इलाके की है ।  जहां पर कुछ मनचले सरकारी गर्ल्स स्कूल में आ पहुंचे और आठवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा से मिलने की जिद करने लगे ।  जब शिक्षिका द्वारा उनको स्कूल का माहौल बिगाड़ने से रोका गया तो । वह मनचले शिक्षिका के साथ मारपीट करने लगे और मारपीट के दौरान ही मनचले ने शिक्षिका पर छुरी चला दी । इससे शिक्षिका घायल हो गई है ।  आपको बता दें कि समाचार लिखे जाने तक इस मामले में अभी पूरी खबर सामने नहीं आई है ।

Tags:    

Similar News