MP ELECTION 2023: ‘’कोई भी सरकार हमारे समर्थन के बिना नहीं बन सकती’’पथरिया विधायक रामबाई का बड़ा बयान

वीडियो में वो कहते हुए दिख रही हैं कि किसी की भी सरकार हम लोगो के समर्थन के वगैर नही बनेंगी जनता हमारी सरकार बना दे और हमारी सरकार नही बनती तो कोई कि सरकार नही बन है हमारी सरकार मंचो से झूठे वादे नही करती हमारी सरकार अपने बात के लिए वचन बध्ध है।;

Update: 2023-11-24 03:18 GMT

MP ELECTION 2023: दमोह। मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव की मतगणना हो चुकी है, मगर फिर भी नेताओं के बयान एक दूसरे के उपर लगातार जारी है। अपने तीखे बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाली रामबाई भी ग्रामीणों के बीच जा रही हैं. इस बार भी उन्होंने प्रचार के बीच ऐसी बात कह दी कि फिर सुर्खियों में छा गईं। बीएसपी नेता रामबाई के विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि पथरिया विधायक रामबाई का वीडियो सोशल मीडिय़ा पर वायरल हो रहा है जिसमें वो कहते हुए दिख रही हैं कि किसी की भी सरकार हम लोगो के समर्थन के वगैर नही बनेंगी जनता हमारी सरकार बना दे और हमारी सरकार नही बनती तो कोई कि सरकार नही बन है हमारी सरकार मंचो से झूठे वादे नही करती हमारी सरकार अपने बात के लिए वचन बध्ध है। हमारी पार्टी ने बहुत इतिहास बदले हैं। पथरिया विधायक रामबाई को विधानसभा चुनाव 2023 में पथरिया से बसपा ने दोबारा बनाया है अपना प्रत्याशी रामबाई के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Tags:    

Similar News