MP ELECTION 2023: MP प्रभारी सुरजेवाला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, बीजेपी ने सोशल मीडिया पर कसा तंज
बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) में लिखा- रणदीप सुरजेवाला हाजिर हो। वाराणसी की कोर्ट ने कांग्रेस के मध्य प्रदेश के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ एक मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया।;
MP ELECTION 2023 UPDATE: भोपाल। मध्य प्रदेश के और कांग्रेस के राज्य सभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने पर बीजेपी नेता ने तंज कसा है।बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) में लिखा- रणदीप सुरजेवाला हाजिर हो। वाराणसी की कोर्ट ने कांग्रेस के मध्य प्रदेश के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ एक मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया।सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला। जनता को पहले राक्षस भी बता चुके है, सार्वजनिक मंच से गाली भी बक चुके हैं।
दरअसल कांग्रेस नेता और एमपी कांग्रेस के प्रभारी सुरजेवाला के खिलाफ़ कल कोर्ट ने गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया है। मामला 23 साल पुराना है जब वे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। उस दौरान कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार करने के विरोध में उन्होंने कमिश्नरी में तोड़फोड़ की थी। इस दौरान सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान हुआ था। इसी मामले में 7 नवंबर को अगली सुनवाई होनी है