1, 2 नहीं बल्कि 19 हजार पटवारी ने एक साथ लिया सार्वजनिक अवकाश, जानें क्या है पूरा मामला
मध्य प्रदेश के 1, 2 नहीं बल्कि 19 हजार पटवारी ने एक साथ सार्वजनिक अवकाश ले लिया है। पटवारियों के अचानक अवकाश पर जानें से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।;
भोपाल : मध्य प्रदेश में कई बार पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल किया है। लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है इस बार मध्य प्रदेश के 1, 2 नहीं बल्कि 19 हजार पटवारी ने एक साथ सार्वजनिक अवकाश ले लिया है। पटवारियों के अचानक अवकाश पर जानें से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
3 दिन के सार्वजानिक अवकाश पर पटवारी
मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश भर के 19 हजार से ज्यादा पटवारी बीते कल यानी बुधवार से 3 दिन के सार्वजानिक अवकाश पर चले गए हैं। पटवारियों के अचानक अवकाश पर जाने से 263 तरह के काम प्रभावित होंगे। इन कामों के प्रभावित होने से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि, अवकाश पर गए पटवारी अवकाश कम करने और समान कार्य समान वेतन की मांग कर रहे हैं।