Notice to AICC Chief : INDIA गठबंधन के लोगो में अशोक चक्र के इस्तेमाल पर AICC चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे को नोटिस

ग्वालियर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गेको नोटिस भेजा गया है । यह नोटिस भाजपा नेता और सीनियर एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर ने दिया है । बताया जा रहा है कि नोटिस INDIA Allianceगठबंधन के लोगो में अशोक चक्र के इस्तेमाल पर दिया गया है ।;

Update: 2023-09-11 06:55 GMT

ग्वालियर ।  मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधान सभा चुनाव ( mp election ) होने है जिसकों लेकर कांग्रेस ( mp congress ) और भाजपा ( mp bjp ) दोनों ही मुख्य दलों ने कमर कस ली है और तैयारियां तेज कर दी है । लेकिन इस पर अब दोनों ही दलों द्वारा एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे है । अब तो मामला नोटिस तक पहुंच गया है । 

दरअसल ग्वालियर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे  को नोटिस भेजा गया है । यह नोटिस भाजपा नेता और सीनियर एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर ने दिया है । बताया जा रहा है कि नोटिस INDIA Alliance गठबंधन के लोगो में अशोक चक्र के इस्तेमाल पर दिया गया है । जिसमें 3 दिन में जबाब देने को कहा है । 





इस नोटिस में भाजपा नेता और सीनियर एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे  को INDIA Alliance गठबंधन के लोगो में अशोक चक्र को हटाने की मांग की है और ना हटाने पर कोर्ट जाने की बात कही है । 

Full View

Tags:    

Similar News