वोटर लिस्ट से नाम काटने से पहले मिलेगा नोटिस

मतदान के दिन वोटर कार्ड लेकर वोटर लिस्ट में नाम तलाश करने वालों के लिए राहत भरी खबर ह। दरअसल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शुक्रवार को सभी एसडीएम की बैठक रखी, जिसमें उन्हें हिदायत दी गई कि वह किसी भी व्यक्ति का नाम काटने के पहले उसे नोटिस जारी करें।;

Update: 2022-12-09 15:39 GMT

वोटरकार्ड के आॅफलाइन आवेदनों की होगी आॅनलाइन एंट्री 

भोपाल। मतदान के दिन वोटर कार्ड लेकर वोटर लिस्ट में नाम तलाश करने वालों के लिए राहत भरी खबर ह। दरअसल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शुक्रवार को सभी एसडीएम की बैठक रखी, जिसमें उन्हें हिदायत दी गई कि वह किसी भी व्यक्ति का नाम काटने के पहले उसे नोटिस जारी करें। जवाब मिलने के बाद ही नाम काटा जाना चाहिए। जिससे वोटर्स को दिक्कत नहीं होगी। कलेक्टर ने आधार कलेक्शन की धीमी रफ्तार पर नाराजगी भी जताई। 

दरअसल, 9 नवंबर को वोटर लिस्ट का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया था। 26 दिसंबर तक आवेदन पत्रों का निराकरण किया जाएगा। वहीं 5 जनवरी को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन होगा। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि आॅफलाइन जो आवेदन मिले हैं, उनकी आॅनलाइन एंट्री कराई जाए। संशोधन के लिए आवेदनों का अध्ययन अच्छे से करें। कोई गलती न हो। जिससे मतदाता को फिर परेशान न होना पड़े। उन्होंने नई कॉलोनियों की जानकारी भी अपडेट करने के निर्देश दिए। 

आधार लिंकिंग में दक्षिण-पश्चिम और मध्य विस पिछड़े

वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने में शहरी मतदाता रूचि नहीं ले रहे हैं। इसमें दक्षिण-पश्चिम और मध्य विधानसभा में सबसे कम आधार कलेक्शन हुए हैं। दो विधानसभा में चल रही लापरवाही की वजह से प्रदेश में भोपाल जिला पिछड़ गया है। कलेक्टर ने आधार कलेक्शन की धीमी चाल पर नाराजगी जताई। राजधानी में 19 लाख 50 हजार 044 मतदाता हैं। इसमें 10,52,918 मतदाताओं ने आधार से वोटर कार्ड लिंक कराए हैं। जिले में यह आंकड़ा 54 फीसदी तक पहुंच गया है। 

स्पीड पोस्ट से भेजे जा रहे बीस हजार वोटर कार्ड

पहले चरण में करीब चार हजार वोटर कार्ड को अलग-अलग विधानसभा में भेजा जा चुका है। शुक्रवार को भी करीब बीस हजार पांच सौ नए वोटर कार्ड नए बनकर आए हैं। इनको अलग-अलग विधानसभा में मतदाताओं के यहां भेजा जा रहा है। नया वोटर कार्ड काफी व्यवस्थित है, इसका नंबर भी आधार की तरह ही है। इसमें बार कोड जोड़ा गया है। स्कैन करते ही मतदाता की पूरी जानकारी इसमें मिल जाएगी। इससे फर्जी वोटर कार्ड बनने पर रोक लगेगी।

Tags:    

Similar News