अब प्रदेश के 60 हजार केंद्रों से लर्निंग लाइसेंस बनवा सकेंगे आवेदक
अब तक करीब एक लाख 10 हजार से अधिक आवेदकों ने आॅनलाइन लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है।;
भोपाल। आगामी समय में परिवहन विभाग भोपाल सहित प्रदेश भर में संचालित कियोस्क से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा देगा। परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने बताया कि विभाग की सभी सुविधाओं का लाभ उठाते हुए 85 हजार से अधिक ओवदकों ने करीब ढ़ाई महीने में खुद आॅनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाए हैं। इस सफलता के बाद अब परिवहन विभाग प्रदेश भर के करीब 60 हजार से अधिक एमपी आॅनलाइन केंद्रों पर यह सुविधा शुरू करने जा रहा है। इस योजना के तह अब ग्रमीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग ने विगत दिनों एक बैठक लेकर कॉमन सर्विस सेंटर, एमपी आॅनलाइन के प्रभारियों को लर्निंग लाइसेंस योजना की जानकारी दी। साथ ही केन्द्रों पर आॅनलाइन लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन प्रक्रिया का शुरू करें। इससे प्रदेश के दूरस्थ अंचलों के आवेदकों को आवेदन करने में आसानी होगी। लोग खुद व कियोस्क की मदद से आसानी से छह महीने की समयावधि वाला लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे।
अगस्त से अब तक 85 हजार आवेदकों ने उठाया लाभ
प्रदेश में दो अगस्त से घर बैठे आॅनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सुविधा शुरू की गई थी, जिसका बड़ी संख्या में लोग लाभ उठा रहे हैं। इस सुविधा के शुरू होने के बाद लोगों को बार-बार क्षेत्रीय व जिला परिवहन कार्यालयों में नहीं आना पड़ रहा है। परिवहन आयुक्त मुकेश जैन और अपर आयुक्त (प्रवर्तन) अरविंद सक्सेना ने दो अगस्त को आॅनलाइन लर्निंग लाइसेंस सेवा का शुभारंभ किया था। अब तक करीब एक लाख 10 हजार से अधिक आवेदकों ने आॅनलाइन मोड में लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। इनमें 94 हजार से अधिक लोगोें ने आॅनलाइन टेस्ट दिया, जिसमें से 85 हजार से अधिक आवेदकों ने टेस्ट पास कर लर्निंग लाइसेंस प्राप्त किए हैं। जिन आवेदकों ने आॅनलाइन प्रक्रिया से अपने लर्निंग लाइसेंस बनाए हैं, उनके समय की बचत हुई है और उन्होंने इस प्रक्रिया को लेकर खुशी जताई है।