अब डॉ हरि सिंह गौर के नाम पर राजनीति, जानिए, भाजपा की मांग पर कांग्रेस ने लगाया क्या आरोप
देश के प्रख्यात शिक्षाविद सर डॉ हरि सिंह गौर के नाम पर भी मध्यप्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा नेता रजनीश अग्रवाल ने भोपाल के मिंटो हाल का नामकरण उनके नाम करने की मांग की तो कांग्रेस के भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा अपने नाम बदल योजना में डॉ हरि सिंह को न घसीटे। यदि वास्तव में उनके प्रति श्रद्धा है तो भारत रत्न दिए जाने का समर्थन करे।;
भोपाल। देश के प्रख्यात शिक्षाविद सर डॉ हरि सिंह गौर के नाम पर भी मध्यप्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश अग्रवाल ने भोपाल के मिंटो हाल का नामकरण उनके नाम करने की मांग की तो प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा अपने कुटिल ' नाम बदल योजना ' में डॉ हरि सिंह को न घसीटे। यदि वास्तव में उनके प्रति श्रद्धा है तो भारत रत्न दिए जाने का समर्थन करे।
भाजपा ने मुख्यमंत्री से की यह मांग
रजनीश अग्रवाल ने कहा है कि डॉ हरि सिंह गौर सागर विवि के संस्थापक और प्रख्यात शिक्षाविद, के साथ साहित्य, कानून के क्षेत्र की महान हस्ती हैं। वे संविधान सभा के उप सभापति भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी हस्ती के मुकाबले मांग बहुत छोटी है लेकिन 26 नवंबर चूंकि संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसलिए मेरी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि भोपाल के मिंटो हाल का नामकरण डॉ हरि सिंह गौर के नाम से किया जाए।
कांग्रेस ने इस तरह भाजपा को घेरा
कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि भोपाल के मिंटो हाल का नाम बदलकर डा.हरिसिंह गौर के नाम पर करने की मांग एक राजनैतिक स्टंट है। सर हरिसिंह गौर बुंदेलखंड के महान बेटे थे जिन्होंने शिक्षा का प्रकाश फैलाने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।वे नाम के भूखे नहीं थे,उन्होंने तो विश्वविद्यालय को अपने नाम पर नामकरण का भी निषेध किया था। गुप्ता ने कहा कि भाजपा निर्जीव भवनों के नाम बदलने के राजनैतिक हथकंडे का हिस्सा बनाकर हरिसिंह गौर के ऐतिहासिक कद को छोटा करने की कुचेष्टा न करे। गुप्ता ने मांग की कि डां गौर भारत रत्न के सच्चे हकदार हैं।उन्होंने भाजपा नेताओं से मांग की कि अगर वे डा.सर हरिसिंह गौर के प्रति जरा भी श्रृद्धा रखते हैं तो उन्हें भारत रत्न देने का समर्थन करें। गुप्ता ने कहा कि वे पत्र लिखकर महामहिम राष्ट्रपति से डा. गौर को भारत रत्न देने की मांग कर रहे हैं।