अब हवाई जहाज से भी बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराएगी शिवराज सरकार, पचमढ़ी की चिंतन बैठक में आया प्रस्ताव
शिवराज सरकार अब प्रदेश के बुजुर्गों को हवाई यात्रा के जरिये भी तीर्थों के दर्शन कराएगी। पचमढ़ी चिंतन बैठक में इस संदर्भ में प्रस्ताव रखा गया है। जिसमें कहा गया है कि देश के कुछ तीर्थ स्थलों को हवाई यात्रा से जोड़ा जाए। बैठक मे 2 मई को प्रदेश भर में लाडली लक्ष्मी दिवस मनाने का भी निर्णय लिया गया है।;
भोपाल ।शिवराज सरकार अब प्रदेश के बुजुर्गों को हवाई यात्रा के जरिये भी तीर्थों के दर्शन कराएगी। पचमढ़ी चिंतन बैठक में इस संदर्भ में प्रस्ताव रखा गया है। जिसमें कहा गया है कि देश के कुछ तीर्थ स्थलों को हवाई यात्रा से जोड़ा जाए। बैठक मे 2 मई को प्रदेश भर में लाडली लक्ष्मी दिवस मनाने का भी निर्णय लिया गया है।
अप्रैल में दो-तीन ट्रेन से तीर्थदर्शन
पचमढ़ी में दो दिवसीय चिंतन बैठक का आज आगाज हुआ। जिसमें बंद पड़ी तीर्थ दर्शन यात्रा योजना को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया ।इसमें सबसे अहम बात यह रही कि योजना के प्रेजेन्टेशन के दौरान कुछ तीर्थ स्थलों की वायु मार्ग से यात्रा कराने पर विचार करने का प्रस्ताव लाया गया है। बैठक में बताया गया है कि अप्रैल माह में दो से तीन ट्रेन तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए भेजी जाएगी । गंगा-स्नान , काशी कॉरिडोर , संत रविदास और कबीर दास के स्थलों के दर्शन के साथ योजना की शुरुआत होगी । फिर से शुरू हो रही तीर्थ दर्शन यात्रा में मुख्यमंत्री व कुछ मंत्री यात्रियों के साथ ट्रेन से तीर्थ स्थल जाएंगे ।
दो मई को लाड़ली लक्ष्मी दिवस
इसी तरह लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रेजेन्टेशन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आगामी 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी दिवस मनाया जाएगा।