अब शिक्षक पात्रता परीक्षा में नहीं होगी निगेटिव मार्किंग

भोपाल। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल इस साल शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करेगा। इसके लिए नियम पुस्तिका में मूल्यांकन पद्धति के तहत पूर्व में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान था, जिसे वापस ले लिया गया है।;

Update: 2023-02-16 15:45 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल इस साल शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करेगा। इसके लिए नियम पुस्तिका में मूल्यांकन पद्धति के तहत पूर्व में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान था, जिसे वापस ले लिया गया है। इसे लेकर शिक्षक पात्रता परीक्षा संघ के प्रदेश संयोजक रंजीत गौर सहित अन्य अभ्यर्थियों ने लोक शिक्षण संचालनालय विभाग का आभार जताया है। वही यह मांग भी की है कि 2018 की शिक्षक भर्ती को पहले पदवृद्धि के साथ पूर्ण किया जाए उसके बाद ही आगामी पात्रता परीक्षा आयोजित की जाए। इसी सिलसिले में गुरुवार को भी प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों के अभ्यर्थियों ने पदवृद्धि की मांगों को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया है। ज्ञात रहे कि 13 फरवरी को लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त ने मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के संचालक को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने यह निर्देशित किया है कि नवीन प्राप्त प्रशासकीय निर्देशों के अनुक्रम में शिक्षक भर्ती के सभी पदों की पात्रता परीक्षा की नियम पुस्तिकाओं में ऋ णात्मक मूल्यांकन को विलोपित किया जाता है। इससे स्पष्ट है कि आगामी पात्रता परीक्षा में अब निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

अभ्यार्थियों ने किया था विरोध:

पिछले दिनों पात्रता परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों ने प्रदेश स्तर पर निगेटिव मार्किंग का विरोध किया था। इससे आगामी परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होने से परीक्षा की तैयारी करने वाले हजारो बीएड, डीएडधारी अभ्यर्थियों में खुशी है। 

Tags:    

Similar News