MP में फेरबदल का दौर जारी, अब BJP के ये नेता होंगे कांग्रेस में शमिल, 23 सितंबर को लेंगे सदस्यता

प्रमोद टंडन ने सिंधिया के साथ कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे। लेकिन अब वो दोबारा घर वापसी करने जा रहे है। इसी सिलसिले में 18 सितंबर को प्रमोद टंडन ने भाजपा से त्यागपत्र दे दिया था।;

Update: 2023-09-21 13:27 GMT

भोपाल : मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस में फेरबदल का दौर जारी है। हाल ही में कोई बीजेपी समर्थकों ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे। इसी कड़ी में एक बार फिर इंदौर के भाजपा नेता प्रमोद टंडन अपने साथियो के साथ पार्टी छोड़ कांग्रेस में शमिल होने जा रहे है। बता दें कि 23 सितंबर को सभी कार्यकर्ता कमलनाथ की मौजूदगी में शपत ग्रहण करेंगे।

कमलनाथ दिलाएंगे सदस्यता

प्रमोद टंडन ने सिंधिया के साथ कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे। लेकिन अब वो दोबारा घर वापसी करने जा रहे है। इसी सिलसिले में 18 सितंबर को प्रमोद टंडन ने भाजपा से त्यागपत्र दे दिया था। बता दें कि प्रमोद इंदौर शहर कांग्रेस के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे। उन्हें पार्टी ने प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बनाया पर वैसी पूछपरख नहीं हुई, जिसकी उन्हें उम्मीद थी। इस वजह से उन्होंने दोबारा घर वापसी करने का मान बनाया है।

दिनेश मल्हार ने भी छोड़ा बीजेपी का दामन

इसके साथ ही राऊ विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी नेता दिनेश मल्हार ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। वे भी समर्थकों के साथ 23 सितंबर को कांग्रेस का हाथ थामेंगे। मल्हार धाकड़ समाज के संगठन से भी जुड़े हैं। दोनों ही नेताओं का राऊ विधानसभा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभाव है। 

Tags:    

Similar News