नर्स पर ड्यूटी के दौरान धर्म विशेष का प्रचार करने का आरोप, कहा- 'प्रार्थना करने से नहीं होगा कोरोना'
नर्स ग्रामीणों को समझा रही थी कि प्रभु यीशु की आराधना करो तो तुम ठीक हो जाओगे। शनिवार दोपहर को लोगों को जानकारी मिली तो थाने पहुंचकर शिकायत की। पढ़िए पूरी खबर-;
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में शनिवार को एक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा डाइट प्लान की बजाय धर्म विशेष का प्रचार करने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नर्स कह रही है कि इसे मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है। नर्स ग्रामीणों को समझा रही थी कि प्रभु यीशु की आराधना करो तो तुम ठीक हो जाओगे। शनिवार दोपहर को लोगों को जानकारी मिली तो थाने पहुंचकर शिकायत की।
मामला रतलाम के बाजना थाना क्षेत्र का है। मामला थाने पहुंचा तो बीएमओ व तहसीलदार भी थाने पहुंचे और मामले में पूछताछ की व पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। जांच के दौरान बांटे गए पर्चे भी देखे गये हैं। बता दें कि बाजना आदिवासी क्षेत्र में आता है और यहां पहले भी भोले भाले आदिवासियों को धर्मांतरण के लिए उकसाने के मामले सामने आते रहे हैं।
तहसीलदार ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच की तो पाया कि संध्या तिवारी आरटीपीसीआर जांच के दौरान राजपूत मोहल्ले में कुछ पर्चे बांट रही थी, जिसमें एक धर्म विशेष से जुड़ी जानकारी थी और कहा जा रहा था कि प्रार्थना करने से कोरोना नहीं होगा। फिलहाल इस मामले में एक जांच प्रतिवेदन उच्च अधिकारियों को दे दिया गया है। आगे जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है।