फंदे से लटकती मिली नर्स की लाश, तफ्तीश में जुटी पुलिस

कमरे से एक सुसाइड नोट, कुछ इंजेक्शन और दवाई मिली, युवती दो-तीन दिन से किसी बात को लेकर बहुत परेशान नजर आ रही थी। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-04-04 17:56 GMT

नागदा। मध्यप्रदेश के उज्जैन के नागदा में एक नर्स ने अपने निवास पर आत्महत्या कर ली। ड्यूटी पर नहीं आने पर शाम 4 बजे उन्हें बुलाने पहुंचे स्वास्थ्य कर्मी ने कमरे की खिड़की से युवती का शव लटकते देखा। बताया जा रहा है कि युवती दो-तीन दिन से किसी बात को लेकर बहुत परेशान नजर आ रही थी। पुलिस को युवती के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि सुसाइड नोट में क्या लिखा है इसका खुलासा नहीं हो पाया है। युवती की मौत की खबर परिजनों को दे दी गयी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हेल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ नर्स दीपाली नागले उम्र 24 वर्ष ने किराये के मकान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ डॉ. रेणुका मीणा द्वारा ड्यूटी पर नहीं आने पर शाम 4बजे उन्होंने स्वास्थ्य कर्मी जितेन्द्र को उसके घर बुलाने भेजा तो वहा बंद कमरा मिलने पर उक्त स्वास्थ्य कर्मी ने खिड़की की जीरी में देखा तो दीपाली का शव लटका हुआ दिखा। वह तुरंत अस्पताल पहुंचा और उन्हेल पुलिस को सूचित किया गया, जिस पर उन्हेल पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ अंदर गए तो मौके से सीएसपी मनोज रत्नाकर और फॉरेंसिक टीम को सूचना दी गई। जिस पर फोरेंसिक अधिकारी प्रीति गायकवाड़ ने मौका मुआयना कर शव का परीक्षण किया। इस दौरान कमरे से एक सुसाइड नोट, कुछ इंजेक्शन और दवाई मिली।

वहीं एफएसएल अधिकारी ने बताया कि युवती की मौत लगभग 8 से 9 घंटे पहले हो चुकी थी। ऐसी चर्चा है कि युवती दो-तीन दिन से किसी बात को लेकर बहुत परेशान नजर आ रही थी और सुसाइड नोट में भी शायद किसी कथित युवक का जिक्र किया गया है, जिसके चलते युवती ने मौत को गले लगा लिया।

हालांकि पुलिस ने अभी तक सोसाइड नोट में क्या लिखा है, यह उजागर नहीं किया है। युवती की मौत की खबर परिजनों को दे दी गयी जिस पर परिजनों का कहना है कि हमारे पहुंचने के बाद ही उसका पोस्टमार्टम किया जाए। पुलिस ने शव परीक्षण के लिए नागदा भेजा है। परिजन बैतूल जिला के घोड़ा डूंगरी निवासी है, उनके पहुंचने के बाद ही उसका पीएम नागदा में ही किया गया।

Tags:    

Similar News