OBC Reservation In MP : आरक्षण विधेयक में ओबीसी महिलाओं को भी शामिल किया जाए
पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेत्री उमा भारती ने महिला आरक्षण बिल के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एससी-एसटी के साथ ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण देने की मांग की है।;
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेत्री उमा भारती ने महिला आरक्षण बिल के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एससी-एसटी के साथ ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विधायिका में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण का विशेष प्रावधान है। इसमें यह सुनिश्चित होना चाहिए कि इसका 50 फीसदी हिस्सा एससी-एसटी व ओबीसी महिलाओं को मिलना चाहिए।
संशोधन के साथ विधेयक पारित करवाएंगे
भारती ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि एससी-एसटी महिलाओं को संवैधानिक व्यवस्था के कारण 24 फीसदी शायद आरक्षण मिल भी जाएगा, किंतु ओबीसी महिलाएं पीछे छूट जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह खुशी का विषय है कि महिला आरक्षण विधेयक आ रहा है। यह विशेष आरक्षण 1996 में प्रधानमंत्री की हैसियत से देवेगौड़ा ने पेश किया था। मैंने उसी समय इसमें संशोधन प्रस्तुत किया और यह संशोधन स्वीकार हो गया। किंतु सदन में हंगामा हुआ और सदन स्थगित हो गया। उन्होंने पत्र में लिखा कि सदन के गलियारे में कई नाराज नेता भी मुझसे मिले थे। जार्ज फर्नांडीस ने मुझे स्टैंडिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा था, किंतु उसमें मेरा एक पक्ष होने से कामरेड गीता मुखर्जी को इसका अध्यक्ष बनाया गया। फिर आज तक उसी स्थिति में बना रहा। उन्होंने कहा कि आपके समझ प्रस्तुत कर रही हूं, मुझे विश्वास है कि आपके समक्ष वह संशोधन प्रस्तुत कर रही हूं, उसी संशोधन के साथ विधेयक पारित करवाएंगे।