आदर्श सोसायटी का रिकॉर्ड जब्त करने पुलिस के साथ पहुंचे अफसर
करोंद कलां स्थित आदर्श नगर हाउसिंग सोसायटी का रिकॉर्ड जब्त करने के लिए सहकारिता विभाग के अफसर मंगलवार को संचालक मंडल के चार सदस्यों के घर फिर पहुंचे। इस बार पुलिस की मदद ली गई। जिससे रिकॉर्ड जब्त हो सके।;
15 में से चार के घरों पर दी दबिश, आज भी होगी सर्चिंग
आदर्श नगर ग्रह निर्माण समिति ने जमा नहीं कराए दस्तावेज; अब कार्रवाई होगी
भोपाल। करोंद कलां स्थित आदर्श नगर हाउसिंग सोसायटी का रिकॉर्ड जब्त करने के लिए सहकारिता विभाग के अफसर मंगलवार को संचालक मंडल के चार सदस्यों के घर फिर पहुंचे। इस बार पुलिस की मदद ली गई। जिससे रिकॉर्ड जब्त हो सके। लेकिन यहां पर रिकार्ड नहीं मिला। अब बुधवार को भी टीम सर्चिंग करेगी। रिकार्ड नहीं मिलने पर एसडीएम से सर्च वारंट जारी कराया जाएगा।
सहकारिता उपायुक्त विनोद सिंह ने बताया कि मंगलवार को एक टीम मौके पर पहुंची। साथ में पुलिसकर्मी भी थे। लेकिन चार संचालक मंडल के सदस्यों के यहां कुछ नहीं मिला। इसके बाद शो बचे 11 सदस्यों के घर बुधवार को रिकार्ड तलाश किया जाएगा। अगर रिकार्ड नहीं मिलता है तो एसडभ्एम सर्च वारंट जारी करेंगे। जिसके बाद घर की तलाशी ली जाएगी।
पार्क की जमीन पर निर्माण
पंद्रह दिसंबर को अमले ने मौके पर जांच की थी। जहां रहने वाले लोगों ने बताया कि कॉलोनी में विकास कार्य पूरे नहीं किए गए हैं। ओपन स्पेस और पार्क की जमीन पर भवन निर्माण हो गए हैं। बंधक प्लॉटों में से कुछ ही रजिस्ट्री कोरल लाइफ द्वारा कर दी गई है एवं उन पर मकान बन रहे हैं। ईडब्ल्यूएस के प्लॉट पर डुप्लेक्स बनाए जा रहे हैं। विकास कार्य पूरा होने के पहले बंधक मुक्त किया जाना उचित नहीं है। विकास कार्य में अनियमितता की शिकायत भी रहवासियों ने की। इसलिए रिकॉर्ड मांगा गया है।
बसंत समिति को दो दिन में देना है रिकॉर्ड
उपायुक्त सहकारिता ने बसंत हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष और संचालक मंडल को कारण बताओ नोटिस दिया है। संस्था को पूर्व में भी तीन अवसर प्रदान किए गए थे, लेकिन नियत दिनांक पर संस्था की ओर से न तो कोई उपस्थिति हुआ और न ही कोई लिखित जवाब पेश किया गया है। अंतिम अवसर प्रदान करने के लिए 29 दिसंबर का समय दिया गया है।