डीजल वाली गाड़ियों की जगह इलेक्ट्रिक वाहन में घूमेंगे अफसर, प्रदूषण मुक्त करने की पहल

स्मार्ट सिटी भोपाल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी ने अपने पूल और अधिकारियों को अलॉट डीजल वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों से रिप्लेस करने की प्रक्रिया की शुरू। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-08-14 14:34 GMT

भोपाल। स्मार्ट सिटी भोपाल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी ने अपने पूल और अधिकारियों को अलॉट डीजल वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों से रिप्लेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंपनी का दावा है कि वह ऐसा करने वाली देश की पहली स्मार्ट कंपनी होगी। इसका मकसद पर्यावरण के साथ-साथ स्मार्ट सिटी पर वित्तीय बोझ कम करना है। पहली खेप में 8 इलेक्ट्रॉनिक 4 पहिया वाहन भोपाल स्मार्ट सिटी कंपनी के बेड़े में शामिल हुए हैं।

स्मार्ट सिटी कंपनी ने तय किया है कि वह अब केवल ई-व्हीकल्स का ही इस्तेमाल करेंगे। ऑफिशियल इस्तेमाल के आठ चार पहिया ई-वाहन मंगाए गए हैं। इसकी शुरूआत कल स्वतंत्रता दिवस से हो रही है। ये सभी वाहन इलेक्ट्रिकल एफिशिएंसी कारपोरेशन लिमिटेड (ईईसीएल) से मंगाए गए हैं।

भोपाल स्मार्ट सिटी के सीईओ आदित्य सिंह ने बताया कि इन वाहनों को रिचार्ज करने के लिए स्मार्ट सिटी परिसर व अन्य स्थानों पर भी चार्जिंग प्वाइंट लगाए जा रहे हैं। इन टर्बो चार्जरों से आधे घंटे में वाहनों की बेट्री पूरी तरह चार्ज हो जाएगी। वाहन फूल चार्ज होने पर एक बार में 100 से 150 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।

बताया जा रहा है कि यह सारे वाहन जीरो कार्बन उत्सर्जन वाले हैं। इन वाहनों से किसी भी तरह का वायु व ध्वनी प्रदूषण नहीं होगा। वाहनों का शुक्रवार को कलेक्टर व स्मार्ट सिटी कंपनी चेयरमैन अविनाश लवानिया ने अवलोकन किया। 

Tags:    

Similar News