हज के लिए रुबात मिलने पर होगा 70 हजार कम होगा खर्च

इस बार की हज यात्रा लोगों के लिए राहत भरी रहेगी, दरअसल कोरोना के बाद पिछले साल हुई हज यात्रा में बुजुर्गों को हज यात्रा की परमिशन नहीं दी गई थी। इस बार सभी वर्ग के लोग हज यात्रा पर जा सकेंगे। इंदौर और भोपाल में इंबार्केशन प्वाइंट बनने से लोगों को आसानी होगी, वहीं इस बार हज यात्रा में पचास हजार रुपए तक की कटौती होने का अनुमान लगाया जा रहा है।;

Update: 2023-01-13 15:58 GMT

भोपाल इंबार्केशन प्वाइंट से शुरु होगी हज यात्रा

20 जनवरी से होंगे आॅनलाइन आवेदन

भोपाल। इस बार की हज यात्रा लोगों के लिए राहत भरी रहेगी, दरअसल कोरोना के बाद पिछले साल हुई हज यात्रा में बुजुर्गों को हज यात्रा की परमिशन नहीं दी गई थी। इस बार सभी वर्ग के लोग हज यात्रा पर जा सकेंगे। इंदौर और भोपाल में इंबार्केशन प्वाइंट बनने से लोगों को आसानी होगी, वहीं इस बार हज यात्रा में पचास हजार रुपए तक की कटौती होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पिछली बार हज यात्रा पर गए लोगों को 3 लाख 80 हजार रुपए खर्च करना पड़े थे। जबकि भोपाल से रवाना होने पर 3 लाख 30 हजार रुपए का खर्च आएगा। इसमें मक्का और मदीना में मिलने वाली रुबात को शामिल नहीं किया गया है। अगर किसी को दोनों रुबात में ठहरने का मौका मिलता है, तो उसे 70 हजार रुपए तक का फायदा होगा।

सेंट्रल हज कमेटी ने इस बार सउदी सरकार के कोटे को जारी कर दिया ह। जिसके तहत इस बार देश से 1 लाख 75 हजार 25 लोग हज यात्रा पर जा सकेंगे। इसके साथ केंद्र सरकार ने पहली बार मंत्री और सांसदों के नाम से जारी की जाने वाली 500 सीटों को भी फ्री होल्ड कर दिया है, जिससे कोई भी हज यात्री वीआईपी कोटे से हज यात्रा नहीं कर सकेगा। अनुमान लगाया जा रहा ह कि इस बार प्रदेश से छह हजार लोगों को हज पर जाने का मौका मिल सकता ह। मालूम हो कि पिछले साल प्रदेश को सिर्फ1780 लोगों का कोटा मिला था, जिसके बाद 2 हजार 163 लोग गए थे। मप्र हज कमेटी के ईओ शाकिर जाफरी ने बताया कि इस बार 20 जनवरी से आॅनलाइन आवेदन फार्म भरे जाने का अनुमान है, जो लोग हज यात्रा पर जाना चाहते है, वह अपने दस्तावेज जमा कर लें। 

Tags:    

Similar News