mp election 2023: कांग्रेस कभी रिश्तों को समझ नहीं सकती: CM शिवराज ने कमलनाथ पर साधा निशाना, कहा- वो अब ओल्ड मॉडल हो गए
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि बीजेपी ने अब गेंहू 27 सौ प्रति क्विंटल और धान 31 सौ प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा। छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में दस सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे। गरीब बच्चों की उच्च शिक्षा की पूरी फीस सरकार चुकाएगी। प्रत्येक परिवार में एक रोजगार का अवसर दिया जाएगा,;
SHIVRAJ VS KAMALNATH: छिंदवाड़ा। कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को ओल्ड मॉडल बताते हुए कहा कि अब ये चलने वाले नहीं हैं बल्कि अपने बेटों को सेट करने के जुगाड़ में लगे हैं। मुख्यमंत्री ने कल शनिवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में छिंदवाड़ा, परासिया और सौंसर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को भारतीय संस्कृति का भी ज्ञान नहीं है। शिवराज सिंह ने कहा की मैं सरकार नहीं बल्कि परिवार चलाता हूं। मैं मुख्यमंत्री नहीं बल्कि बहनों का भाई हूं, बच्चों का मामा हूं। मुझे गरीबों के दर्द का अहसास है। मेरी अंतरात्मा मुझे सदैव गरीबों के विकास के काम करने के लिए प्रेरित करती हैं।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि बीजेपी ने अब गेंहू 27 सौ प्रति क्विंटल और धान 31 सौ प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा। छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में दस सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे। गरीब बच्चों की उच्च शिक्षा की पूरी फीस सरकार चुकाएगी। प्रत्येक परिवार में एक रोजगार का अवसर दिया जाएगा, ताकि कोई भी परिवार भूखा न रहे। लाडली लक्ष्मी योजना का दायरा बढ़ाकर राशि बढ़ाई जाएगी। कन्यादान की राशि 55 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपए की जाएगी।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ अपने आपको 2023 का मॉडल बताते हैं जबकि वो अब ओल्ड मॉडल हो गए हैं। वे आजकल धमकी देने पर उतारू हो गए हैं। कांग्रेस अगर धोखे से सत्ता में आ गई तो जनकल्याण की सारी योजनाएं बंद कर देगी। कांग्रेस कभी भी रिश्तों को समझ नहीं सकती है। वहीं मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, नरेंद्र मोदी का आभार है कि, उन्होंने गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल तक के लिए और बढ़ा दिया।