CM kanya vivha yojna : प्रदेश में सामूहिक विवाह का आयोजन आज, CM ने वर्चुअली जुड़ कर वर और वधु को दी शुभकामनाएं

झाबुआ में आज सुबह 10 बजे 300 कन्याओं का सामूहिक विवाह हुआ जिसमे सीएम शिवराज द्वारा वर्चुअली जुड़ कर वर और वधु को शुभकामनाएं दी।;

Update: 2023-05-29 06:07 GMT

CM kanya vivha yojna: झाबुआ; मध्य प्रदेश में आज सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। इस विवाद में करीबन 1500 से ज्यादा जोड़ों की शादी करवाई जाएगी। जिसकी शुरुआत झाबुआ से हुई है। बता दें कि सुबह 10 बजे झाबुआ में 300 कन्याओं का सामूहिक विवाह हुआ जिसमे सीएम शिवराज द्वारा वर्चुअली जुड़ कर वर और वधु को शुभकामनाएं दी और उनके सुखी जीवन की कामना की।

इन जगहों पर किया गया सामूहिक विवाह आयोजन

इसके साथ ही अजा दोपहर 2 बजे सिंगरौली में 607 कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह, जिसके बाद शाम 7 बजे दमोह में 700 कन्याओं का सामूहिक विवाह होने जा रहा है। इन सभी कार्यक्रमों में सीएम शिवराज वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे और संवाद करेंगे।

शादी में सरकार द्वारा 56 हजार रुपए खर्च

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बेटियों की शादी में एक बेटी पर सरकार द्वारा 56 हजार रुपए खर्च करते हैं। जिसके साथ ही बेटी को 49 हजार रुपए का सीधा चेक भी दिया जाता हैं। ताकि उन्हें जिस भी सामान की जरुरत है वो खरीद सके । इसलिए सरकार ने तय किया है कि दूल्हा-दुल्हन को शादी में कुछ नहीं दिया जायेगा। 

बेटियों की जिंदगी आसान बनाना सरकार का मुख्या उदेश

बता दें कि सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्या उदेश बेटियों की जिंदगी आसान बनाना है ।ताकि बेटी, परिवार और समाज को बोझ न लगे और विवाह उत्सव उल्लास के साथ हो, इस उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आरंभ की गई है ।

Tags:    

Similar News