mp crime : अवैध तरीके से शराब बेचने वाले व्यक्ति से रिश्वत मांगने पर चौकी प्रभारी लाइन अटैच, जांच शुरू

खंडवा जिले में अवैध तरीके से शराब बेचने वाले व्यक्ति से रिश्वत मांगने के मामले चौकी प्रभारी को लाइन अटैच किया गया है। आरोप है कि जिले के मोेरटक्का चौकी प्रभारी और कार्यवाहक एसआई अखिलेश मंडलोई ने रिश्वत मांगते हुए संबंधित व्यक्ति की बुरी तरह से पिटाई की है।;

Update: 2023-07-11 11:55 GMT

खंडवा। खंडवा (khandwa) जिले में अवैध तरीके से शराब (liqour) बेचने (seeling) वाले व्यक्ति से रिश्वत मांगने के मामले चौकी प्रभारी (chouki incharge) को लाइन अटैच (line attach) किया गया है। आरोप है कि जिले के मोेरटक्का चौकी प्रभारी और कार्यवाहक एसआई अखिलेश मंडलोई ने रिश्वत मांगते हुए संबंधित व्यक्ति की बुरी तरह से पिटाई की है।

मामले को संज्ञान में लेते हुए जिले के एसपी ने चौकी प्रभारी को लाइन अटैच करने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि शराब बेचने के आरोपी और प्रत्यक्षदर्शीयों द्वारा इस घटना की जानकारी तुरंत ही जिला एसपी को साक्ष्यों के साथ दी गई। घटना को देखते हुए और चौकी प्रभारी के द्वारा की गई मारपीट के मामले को देखते हुए उसे तुरंत ही लाइन अटैच कर दिया गया है। 

एसपी ने दिए निर्देश

मिली जानकारी के अनुसार खंडवा जिले के मोरटक्का क्षेत्र में अवैध तरीके से शराब बेचने के आरोपी बद्री मेहता को चौकी प्रभारी  अखिलेश मंडलोई ने उसके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी मिलने के बाद बुलाया था। दोनों के बीच हो रही बात चीत के दौरान चौकी प्रभारी ने अचानक से आरोपी बद्री मेहता पर हाथ उठाना शुरू कर दिया।

अपने साथ हो रही मारपीट के मामले को लेकर बद्री मेहता ने रिश्वत नहीं देने के मामले में आरोप लगाते हुए एसपी ऑफिस में जानकारी दी। जानकारी में सत्यता पाये जाने पर एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने पूरे मामले को लेकर तत्काल जांच के आदेश देते हुए चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की है। 

Tags:    

Similar News