Pandit Dhirendra Shastri : धीरेंद्र शास्त्री 5 दिनों तक एकांतवास पर, किताब लिखने के लगाए जा रहे कयास

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कुछ दिनों के लिए एकांतवास पर रहेंगे। माना जा रहा है कि दौरान वह सनातन धर्म पर एक किताब लिखेंगे। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित शास्त्री ने अपने एकांतवास पर जाने की घोषणा पहले ही की थी। कि वह आगामी कुछ दिनों तक एकांतवास पर रहेंगे।;

Update: 2023-06-15 11:25 GMT

छतरपुर। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (pandit dheerendra shastri) कुछ दिनों के लिए एकांतवास (solitude) पर रहेंगे। माना जा रहा है कि दौरान वह सनातन धर्म (sanatan dharma) पर एक किताब (book) लिखेंगे (writing)। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित शास्त्री ने अपने एकांतवास पर जाने की घोषणा पहले ही की थी। कि वह आगामी कुछ दिनों तक एकांतवास पर रहेंगे।

इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री को अपना आदर्श बताने वाली मेडिकल की पढ़ाई करने वाली छात्रा भी उनके दर्शन के लिए पैदल यात्रा करते हुए छतरपुर पहुंच गई है। पैदल ही लंबी दूरी की यात्रा तय करने वाली छात्रा की तबियत बिगड़ जाने पर लोगों ने उसे आश्रम मेें संचालित चिकित्सा विभाग में डाक्टरों को दिखाया जहां चेकअप के बाद छात्रा को दवाएं दी गई है। 

शास्त्री ने दी थी जानकारी

पंडित धीरेंद्र शास्त्री 5 दिनों के लिए एकांतवास पर रहेंगे। इस संबंध में उन्होनें मंदसौर में हनुमंत कथा के दौरान ही इसकी पुष्टि कर दी थी। पंडित शास्त्री एकांतवास पर क्यों है इसको लेकर भक्तजनों द्वारा कयास लगाये जा रहे है कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपनी लिखित पुस्तक के प्रकाशन को लेकर जानकारी दी थी। जिसपर यह माना जा रहा है पंडित शास्त्री इन दिनों में अपनी किताब को लिख कर पूरा कर लेंगे।

गंगोत्री से पैदल यात्रा करते हुए चर्चा में आई छात्रा शिवरंजनी की धाम पहुंचते ही तबियत बिगड़ गई। शिवरंजनी करीबन एक महीने से 13,000 किलोमीटर की यात्रा तय की है। बताया जा रहा है कि शिवरंजनी तिवारी 16 जून को बागेश्वर धाम में गंगा जल चढ़ाकर पूजा-अर्चना करेगी। हालांकि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम में नहीं हैं।


Tags:    

Similar News