Bageshwar Dham: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा 27 सितंबर से शुरू, आज निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री कल से राजधानी भोपाल में हनुमान कथा सुनाएंगे। जिसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है। लेकिन इसके पहले आज यानि 26 सितंबर को अन्ना नगर से अशोका गार्डन तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होंगी। बता दें कि दोपहर 3 बजे से यह यात्रा शुरू होगी।;
भोपाल: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री कल से राजधानी भोपाल में हनुमान कथा सुनाएंगे। जिसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है। लेकिन इसके पहले आज यानि 26 सितंबर को अन्ना नगर से अशोका गार्डन तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होंगी। बता दें कि दोपहर 3 बजे से यह यात्रा शुरू होगी। करीब 20 किमी की विशाल रथ यात्रा का 1500 जगहों पर स्वागत किया जाएगा। बागेश्वर बाबा पं. धीरेंद्र शास्त्री भी इस शोभा यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा में करीब पांच हजार वाहनों का काफिला शामिल होगा। इसके साथ ही भक्तों को शाम को नरेला में दीपोत्सव जैसा नजारा भी देखने को मिलेगा।
पहली बार बागेश्वर महाराज करेंगे भोपाल में कथा
यह पहली बार है जब पंडित धीरेन्द्र शास्त्री मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हनुमान कथा करने जा रहे है। कथा का आयोजन 26 से 29 सितंबर तक किया गया है। इसके साथ ही एक दिन श्रद्धालुओं के दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा। बता दें कि इस कथा का आयोजन चिकत्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा किया गया है। इसके पहले मंत्री विश्वास सारंग ने प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन करवाया था। भोपाल में होने जा रही इस तीन दिवसीय कथा में भी बड़े तादाद में श्रद्धालु के शमिल होने की उम्मीद है।
प्रतिदिन शाम 4 बजे से कथा होगी शुरू
कथा का आयोजन भोपाल के पीपुल्स मॉल के पीछे स्थित मैदान में किया गया है। साथ ही श्रद्धालुओं के बैठने के लिए भव्य पंडाल भी लगाया गया है और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गया है। प्रतिदिन शाम 4 बजे से कथा शुरू होगी। इसके साथ ही 28 सितंबर को बागेश्वर महाराज दिव्य दरबार लगाएंगे। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में अनंत चतुर्दशी का कार्यक्रम भी होगा। अनंत चतुर्दशी पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में संपन्न होगा गणेश पूजन व विसर्जन होगा।
55 एकड़ में तैयार किया गया विशाल पंडाल
बागेश्वर महाराज की ये कथा पहले 14 से 19 सितंबर को होनी थी। लेकिन खराब मौसम को देखते हुए तारीख को आगे बढ़ाया गया। इस बात की जानकारी खुद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा दी गई है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की लोग प्रियता को देखते हुए नरेला विधानसभा के करोंद में करीब 55 एकड़ में कथा के लिए विशाल पंडाल बनाया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। जिसको देखते हुए कथा स्थल पर खाने-पीने, सुविधा घर और ट्रैफिक समेत सभी तरह की व्यवस्थाओं के लिए वालेंटियर तैनात किए गए हैं।