हादसा रोकने के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा ने की नई पहल,घर घर बांटे जाएंगे रुद्राक्ष
- सीहोर जिले के मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भोपाल में पहली बार शिव महापुराण सुनाएंगे। कथा 10 जून से शुरू होने जा रही है जो कि 14 जून तक सुनाई जाएगी। कथा वाचन का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक तय किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें शामिल होने लगभग 5 लाख श्रद्धालु आएँगे और इसके चलते आयोजन कि तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।
;
भोपाल। सीहोर जिले के मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भोपाल में पहली बार शिव महापुराण सुनाएंगे। कथा 10 जून से शुरू होने जा रही है जो कि 14 जून तक सुनाई जाएगी। कथा वाचन का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक तय किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें शामिल होने लगभग 5 लाख श्रद्धालु आएँगे और इसके चलते आयोजन कि तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। इस कार्यक्रम में ख़ास बात यह है कि कथा समापन के बाद हर घर में पं प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष बांटे जाएंगे। सीहोर जैसा हादसा दोबारा न हो, इसलिए रुद्राक्ष घर घर बांटे जाने की व्यवस्था हुई। बता दें कि सीहोर के पास कुबेरेश्वर धाम में 16 फरवरी 2023 को आयोजित किए जाने वाले रुद्राक्ष महोत्सव शुरू होने के एक दिन पहले ही जुटी भीड़ के आगे व्यवस्थाएं कमज़ोर पड़ गई थीं। रुद्राक्ष लेने के लिए डेढ़ किलोमीटर तक लम्बी कतार लग गई थी। भीड़ इतनी अधिक थी कि भगदड़ जैसे हालात बन गए थे एवं कई महिलाएं ज़ख़्मी होकर यहाँ पहुंची थीं। किसी के पैर में तार लगने से खून आ रहा था तो दूसरी ओर किसी का पैर भीड़ ने कुचल दिया था। ऐसे हादसे दोबारा न हो इसलिए रुद्राक्ष संरक्षण का कार्य करेंगे।
कथा के आयोजन के लिए करोंद में पीपुल्स मॉल के पीछे 55 एकड़ मैदान में पंडाल एवं कई बड़े डोम बनाए गए हैं। यहाँ 200 एकड़ में 13 पार्किंग स्थल भी प्रदान किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि मंच भी लगभग 170 वर्ग फ़ीट लम्बा है।कथा के पूर्ण समय यानी 9 जून कि शाम को शोभायात्रा निकाली जाएगी जो शाम 4 बजे अन्ना नगर चौराहे से प्रारम्भित होगी। भोपाल के अलावा इस कथा में अन्य जिलों से भी श्रद्धालु शामिल होंगे जैसे कि रायसेन, विदिशा, सीहोर एवं नर्मदापुरम। इसके चलते बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है, अथवा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के रुकने की भी व्यवस्था की गई है।
कथा समापन के बाद संरक्षी रुद्राक्ष बांटे जाएंगे और यह आयोजन समिति की ओर से बांटे जाएंगे जिसकी पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।