PASHUPATI NATH MANDIR : निकली भगवान पशुपतिनाथ की रथ यात्रा, उमड़ी रही भक्तों की भीड़

PASHUPATI NATH MANDIR : मंदसौर। रथ में सवार भगवान पशुपतिनाथ को पुलिस विभाग द्वारा गॉड ऑफ ऑनर भी दिया गया। शाही सवारी में पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं मंदसौर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन से दत्ती गांव ने अखाड़ा करते हुए तलवारबाजी भी की;

Update: 2023-08-28 09:10 GMT

PASHUPATI NATH MANDIR : मंदसौर।  रथ (Rath) में सवार (Suffer) भगवान पशुपतिनाथ (Lard Pasupatinath) को पुलिस विभाग (Police Department) द्वारा गॉड ऑफ ऑनर (Gard of Honer) भी दिया गया। शाही सवारी में पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं मंदसौर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन से दत्ती गांव ने अखाड़ा करते हुए तलवारबाजी भी की, भगवान पशुपतिनाथ की यह शाही सावरी नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः शाम को मंदिर प्रांगण पहुंचेगी ।

भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर के कपाट खुलने के बाद भक्तों ने भगवान को दूध, दही, जल आदि चढ़ा कर विधी विधान के साथ पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारियों द्वारा भगवान का खास श्रृंगार किया गया। वहीं श्रावण मास के अंतिम सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ रजत प्रतिमा के रूप में शाही रथ में सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकले।

सावन का अंतिम सोमवार

शिव भक्तो का हाल जान ने के भगवान पशुपति नाथ की यह खास यात्रा निकाली गई।  जिसमें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं मंदसौर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दतिगांव , सासंद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया सहित सभी जन प्रतिनिधि शामिल हुए। इस यात्रा को देखने के लिए स्थानी लोगों की खासी भीड़ भी उमड़ी रही ।

सावन के पवित्र महीने के अंतिम सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ सुबह से लगी रही। अपने इष्टदेव के दर्शन के लिए भक्तगण मंदिर का कपाट खुलने से पहले यहां आकर खड़े हो गये थे और कपाट के खुलते ही सभी बारी बारी से दर्शन के लिए पहुंचे। भगवान की पोशक धारण किये कलाकारों ने इस यात्रा में शिवभक्ति भजनों के इस यात्रा को और भी आर्कषक बना दिया।

Tags:    

Similar News