Jabalpur News :रीवा, सतना सहित इन क्षेत्रों के यात्रियों को मिली वंदेभारत की सौगात, 15 अक्‍टूबर से इन रूट पर चलेगी ट्रेन

जबलपुर से रानीकमलापति रेलवे स्टेशन तक चलने वाली वंदेभारत ट्रेन का दायरा बढ़ गया है। यह ट्रेन रविवार यानि की 15 अक्‍टूबर से जबलपुर से रीवा के बीच चालेगी । इसके लिए जबलपुर रेल मंडल ने पूरी तैयारी कर ली है।;

Update: 2023-10-14 08:46 GMT

जबलपुर ; मध्य प्रदेश के यात्रियों को वंदेभारत की सौगात मिलने से जनता में ख़ुशी की लहर है। यह ट्रेन फ़िलहाल इंदौर,भोपाल और जबलपुर को दी गई है। तो वही अब इस आधुनिक ट्रेन की सौगात रीवा और सतना को भी मिलने वाली है। जिसके चलते यात्रियों का सफर के दौरान काफी समय बचेगा। साथ ही खाने पीने की भी उत्तम सुविधा का भी लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा। बता दें कि जबलपुर से रानीकमलापति रेलवे स्टेशन तक चलने वाली वंदेभारत ट्रेन का दायरा बढ़ गया है। यह ट्रेन रविवार यानि की 15 अक्‍टूबर से जबलपुर से रीवा के बीच चालेगी । इसके लिए जबलपुर रेल मंडल ने पूरी तैयारी कर ली है।

 15 अक्‍टूबर से इन रूट पर चलेगी ट्रेन

इसके साथ ही यह भी बता दें कि रीवा, सतना, मैहर, कटनी से होते हुए वंदेभारत ट्रेन रानी कमलापति पहुंचेगी। वंदेभारत ट्रेन को 27 जून को पहली बार रानीकमलापति से जबलपुर के बीच चलाया गया था। शनिवार को यह ट्रेन अपने पुराने रूट पर आखिरी बार चलेगी। 15 अक्‍टूबर से ट्रेन का जबलपुर आने और जाने का समय बदल दिया गया। शनिवार को ट्रेन रात साढ़े ग्याहर बजे जबलपुर आएगी और फिर कुछ घंटे बाद खाली कोच लेकर रीवा के लिए रवाना हो जाएगा। रविवार को सुबह अपने नए रूट पर चलना शुरू कर देगी।

ऐसा रहेगा जबलपुर से रीवा का रूट

वंदेभारत ट्रेन को रविवार सुबह साढ़े पांच बजे रीवा स्टेशन से जबलपुर के लिए रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन सुबह पौने नौ बजे जबलपुर पहुंचेगी। ट्रेन रीवा से जबलपुर के बीच का सफर लगभग सवा तीन घंटे में पूरा करेगी, जो अब तक का रिकार्ड समय होगा। इस रूट पर चलने वाली दूसरी ट्रेनें यह सफर चार से छह घंटे के बीच पूरा करती हैं। यह ट्रेन जबलपुर स्टेशन पर 10 मिनट रूकने के बाद रानीकमलापति स्टेशन के लिए रवाना होगा। वहां डेढ़ बजे पहुंचेगी और दो घंटे बाद साढ़े तीन बजे जबलपुर के लिए रवाना हो जाएगा। जबलपुर रात आठ बजे पहुंचे और फिर यहां पर दस मिनट रूकने के बाद रीवा रवाना होगी आैर रात साढ़े ग्यारह बजे रीवा पहुंचेगी।

Tags:    

Similar News