Patalkot Express Train Fire : छिंदवाड़ा जा रही पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग, दो बोगी जलकर खाक

फिरोजपुर से सिवनी जा रही पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग गई। आग इतनी भीषण थी की अफरा तफरी का माहौल हो गया। ट्रेन की दो बोगी में आग लगी थी, लोगों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। आग की सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे रेल प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया। हादसे में कई लोगों के झुलसने की खबर है।;

Update: 2023-10-25 17:11 GMT

Patalkot Express Train Fire : फिरोजपुर से सिवनी जा रही पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग गई। आग इतनी भीषण थी की अफरा तफरी का माहौल हो गया। ट्रेन की दो बोगी में आग लगी थी, लोगों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। आग की सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे रेल प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया। हादसे में कई लोगों के झुलसने की खबर है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार दोपहर के 3 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पातालकोट एक्सप्रेस पंजाब के फिरोजपुर से छत्तीसगढ़ के सिवनी जा रही थी। ट्रेन आगरा के रेलवे फाटक संख्या 487 से गुजरी रही थी, तभी ट्रेन से धुआं उठते हुए देख गेटमैन ने स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी। इसके बाद ट्रेन को भांडई और जाजऊ रेलवे स्टेशन के पास रोका गया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि आग ट्रेन के इंजन के पीछे लगे दो कोचों में लगी थी। दोनों कोच में करीब 144 से अधिक यात्री सवार थे। आग लगने के बाद यात्रियों ने कोच से कूदकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में कुछ लोग झुलस गए हैं, लेकिन रेलवे की ओर से अभी अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। 

Tags:    

Similar News