INDORE NEWS; डॉक्टर ने खोया आपा ! इलाज के लिए पहुंचे मरीज की जमकर पिटाई, video वायरल, जानें मामला

मिली जानकारी के अनुसार पेशेंट एचआईवी पॉजिटिव था। इस बात को उसने डॉक्टर से छुपा रखा था। जिसकी जानकारी जब डॉक्टर को लगी तो उन्होंने गुस्से में आकर एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए।;

Update: 2023-10-28 13:08 GMT

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आए है। जहां एक डॉक्टर द्वारा मरीज को बुरी तरह पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे मरीज से बात करते हुए डॉक्टर ने अपना आपा खो दिया और देखते ही देखते इलाज के लिए पहुंचे मरीज की जमकर पिटाई कर दी। वीडियो के वायरल होने के बाद डॉक्टर को निलंबित कर दिया।

डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित

मिली जानकारी के अनुसार पेशेंट एचआईवी पॉजिटिव था। इस बात को उसने डॉक्टर से छुपा रखा था। जिसकी जानकारी जब डॉक्टर को लगी तो उन्होंने गुस्से में आकर एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए। जूनियर डॉ. का नाम आकाश कौशल बताया जा रहा है। जो इंदौर के एमवायएच अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के तौर पर काम करता है। इस बात की जानकारी जब डीन को लगी तो उन्होंने डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही जांच समिति को भी गठन कर तीन दिन में रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

डॉक्टर ने गाली-गलौज करते हुए मरीज को जड़े थप्पड़

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मरीज देवास का रहने वाला बताया जा रहा है। एक्सीडेंट होने के बाद उसे इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान जूनियर डॉक्टर ने गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ जड़ दिए। इस दौरान किसी ने ये पूरा वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। फिलहाल डॉक्टर का निलंबित कर दिया है, वहीं जांच के लिए टीम भी गठित कर दी गई है।

Tags:    

Similar News