पटवारी ने मांगी साढ़े छह हजार रुपए की रिश्वत, तीन हजार लेते लोकायुक्त ने पकड़ा
जबलपुर की लोकायुक्त पुलिस टीम ने सिवनी जिले की घंसौर तहसील में की कार्रवाई।;
भोपाल। घंसौर तहसील मुख्यालय पर जबलपुर की लोकायुक्त पुलिस टीम ने फौती चढ़ाने के नाम पर एक आवेदक से 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते एक पटवारी को उसके निवास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जबलपुर लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा ने हरिभूमि भोपाल को बताया कि सिवनी जिले की घंसौर तहसील के पटवारी ने फौती से नाम दर्ज करने के नाम पर 6500 रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसमें से पहली किश्त 3000 रुपए दी गई।
लोकायुक्त दल जबलपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर कमल सिंह उइके के मुताबिक घंसौर तहसील के हल्का पटवारी ब्यौहारी क्रमांक 60 में पदस्थ पटवारी कृष्णा बेलवंशी ने ब्यौहारी गांव निवासी फरियादी मनोज कुमार पिता स्वर्गीय पटेल से फौती से नाम दर्ज करने के नाम पर 6500 रुपये की रिश्वत की मांग की। इसकी शिकायत मनोज ने एसपी लोकायुक्त पुलिस जबलपुर अनिल विश्वकर्मा से की। इस शिकायत की तस्दीक कराई तो सही पाई गई।
ट्रैप कार्रवाई प्लान की गई :
शिकायत तस्दीक होने पर सोमवार को लोकायुक्त ने ट्रैपिंग की प्लानिंग के मुताबिक पटवारी कृष्णा बेलवंशी को घंसौर के रेस्ट हाउस के नजदीक स्थित निवास से रंगे हाथ गिरफ्तर किया। पटवारी ने प्रथम किस्त के रूप में रिश्वत के 3000 रुपये लिए थे। लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर कमल सिंह उइके, उपेंद्र कुमार दीवान, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक गोविंद राजपूत, विजय विष्ट, राकेश विश्वकर्मा ने यह ट्रैप कार्रवाई अंजाम दी।
यह भी जानिए इस प्रकरण में :
- फौती चढ़ाने के लिए आवेदक ने 25 सितंबर 2020 को तहसील कार्यालय में आवेदन किया था।
- पटवारी कृष्णा बेलवंशी को मृत्यु प्रमाण पत्र सहित सभी दस्तावेज देने के बावजूद नामांतरण संबंधी प्रकरण बीते एक साल से अटका हुआ था।
- इस मामले में पटवारी ने अन्य किसी व्यक्ति के शामिल होने की बात नहीं कही है।
- लोकायुक्त पुलिस द्वारा पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।