वोटर लिस्ट में छूटे हुए लोग जुड़वा सकेंगे नाम

विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार की गई नई वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए समय है। नाम जुड़वाने, पता बदलवाना और अन्य चेंज के लिए सीधे तहसील दफ्तर जाकर नाम जोड़वा सकते हैं। दरअसल इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर नई वोटर लिस्ट बनाई गई ह।;

Update: 2023-01-11 15:21 GMT

विस चुनाव के लिए तयार हुई नई वोटर लिस्ट

भोपाल। विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार की गई नई वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए समय है। नाम जुड़वाने, पता बदलवाना और अन्य चेंज के लिए सीधे तहसील दफ्तर जाकर नाम जोड़वा सकते हैं। दरअसल इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर नई वोटर लिस्ट बनाई गई ह। जिसके तहत जिले की सातों विस में फाइनल प्रकाशन के बाद 20 लाख 1 हजार 510 मतदाता भोपाल में हो गए हैं। पहले 19 लाख 50 हजार 44 मतदाता थे। इस बार 22 हजार 743 वोटर्स के नाम काटे गए हैं। पहली बार पुरुषों की तुलना में 28 सौ 17 महिलाओं ने अधिक नाम जुड़वाए है। जिससे महिलाओं का जेंडर रेशो भी 923 से बढ़कर 926 हो गया है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन और परिवर्तन के लिए आवेदन दिया जा सकता है। इसके बाद आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। सभी मतदाताओं से अपील की है कि जिन नागरिकों ने अपना नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़वाया है, वे अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर बीएलओ को आवेदन देकर नाम जुड़वा सकते ह। मतदाता आॅफलाइन और आॅनलाइन तरीकों से आवेदन कर सकते है। आॅनलाइन आवेदन करने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप, वोटर पोर्टल अथवा एनवीएसपी. इन पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। 

Tags:    

Similar News