'किसान आंदोलन में पाकिस्तान के लोग', मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का बड़ा बयान
उन्होंने आगे कहा- किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं जो किसानों की जमीन ले जाये। पढ़िए पूरी खबर-;
गुना। तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन का आज 23वां दिन है। किसान कानून वापसी की मांग पर अड़े हैं। दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने कहा है कि प्रधानमंत्री को उनसे बात करनी चाहिए। वहीं मध्यप्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने किसान आन्दोलन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि- 'पाकिस्तान के लोग हैं किसान आंदोलनकारी, किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं जो किसानों की जमीन ले जाये।'
पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया किसान सम्मेलन में पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने मंच से सभा को संबोधित किया। इस दौरान अपनी बयानबाज़ी को लेकर चर्चा में आ गये। उन्होंने कहा कि- प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के रहते किसी माई के लाल में दम नहीं जो किसानों की जमीन ले जाये। पाकिस्तान के लोग किसान आंदोलन कर रहे हैं। पंजाब प्रांत पाकिस्तान के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां से आंदोलनकारी आ रहे हैं। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी फिर भी 15 महीनों में राहुल गांधी ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया।