प्रदेशवासियों को जल्द मिलेगी मेट्रो की सौगात, सितंबर में शुरू होगा ट्रायल, 85% तक काम हुआ पूरा

मेट्रो का पहला रूट एम्स से करोंद तक कुल 16.05 किलोमीटर लंबा है। इसमें से 6.22 किमी एम्स से सुभाष नगर के बीच का काम प्रायोरिटी कॉरिडोर के रूप में 2018 में शुरू हुआ था। इसका 85% से ज्यादा काम पूरा हो चुका है।;

Update: 2023-05-24 11:59 GMT

भोपाल : मध्यप्रदेश की जनता को जल्द ही मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है। जिसको लेकर जोरों शोरों से तैयारी हो रही है। बता दें कि अभी तक इस मेट्रो का 85% तक काम पूरा हो गया है।जिसको देखते हुए लग रहा है कि जल्द ही भोपाल वासियों को मेट्रो की सौगात मिलेगी। लाखों करोड़ो की लागत से बनाई जा रही ये मेट्रो के शुरू होने से जनता को सफर करने में काफी सहूलियत होगी साथ ही रोज़गार के दरवाजे भी खुलेंगे।

आठ स्टेशन के ओपन फाउंडेशन का कार्य हुआ पूरा

आपको बता दें कि अभी तक सभी आठ स्टेशन के ओपन फाउंडेशन का कार्य 90% तक पूरा हो चुका है। पीयर का 80%, गर्डर कास्टिंग का काम 50%, डिपो की प्रशासनिक बिल्डिंग का कार्य लगभग 60%, पाइलिंग का कार्य लगभग 96%, उप विद्युत सब स्टेशन-1 का कार्य लगभग 70% और लोडिंग-अनलोडिंग-बे का सिविल का काम 50% तक पूरा हो चुका है।

सितंबर में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल किया जायेगा

मेट्रो का पहला रूट एम्स से करोंद तक कुल 16.05 किलोमीटर लंबा है। इसमें से 6.22 किमी एम्स से सुभाष नगर के बीच का काम प्रायोरिटी कॉरिडोर के रूप में 2018 में शुरू हुआ था। इसका 85% से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। सितंबर से पहले बाकी काम पूरा करने का टारगेट है। ताकि, सितंबर में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन हो सके। पिलर खड़े होने और गर्डर लॉन्चिंग के बाद मेट्रो कॉर्पोरेशन का पूरा फोकस डिपो और स्टेशन बनाने में है। इनका काम भी तेजी से चल रहा है।

Tags:    

Similar News