स्थाई शिक्षक भर्ती: चयनित नामों की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने पात्र अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
भोपाल। गुरुवार को लोक शिक्षण संचालनालय के सामने शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की।;
भोपाल। गुरुवार को लोक शिक्षण संचालनालय के सामने शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की। सैकड़ों की संख्या में अभ्यार्थियों ने शिक्षक भर्ती में चयनित सूची में नामों की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने एवं समय पर भर्ती को पूर्ण कराने के लिए प्रदर्शन किया गया। साथ ही स्कूल शिक्षा मंत्री, जनजातीय मंत्री,आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा। शिक्षक पात्रता परीक्षा संघ के प्रदेश संयोजक रंजीत गौर ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया है। इनमें प्रमुख रूप से चयन सूचियों में नामों की पुनरावृत्ति रोकने अथवा जो अभ्यर्थी दोनों विभागों में से किसी भी एक विभाग में एक बार नियुक्ति ले चुका है, तो उसका नाम पुन: दूसरी सूची में शामिल ना किया जाए। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम चरण के शेष पदों पर शीघ्र अति शीघ्र चयन सूची जारी करने, प्रथम चरण के उपेक्षित विषयों में पद वृद्धि करने की मांग प्रमुख रही। पात्र अभ्यार्थी रंजीत गौर, संजय रघुवंशी, ज्ञान सिंह, प्रतीक दुबे, छाया रामटेके, गगन रावत सहित अन्य अभ्यर्थियों ने बताया कि शिक्षक भर्ती 2018 में स्कूल शिक्षा एवं जनजाति विभाग से एक ही अभ्यर्थी का नाम बार-बार चयनित सूची में शामिल किया जा रहा है, जिससे अन्य पात्र अभ्यर्थियों का नुकसान हो रहा है। इस लिए एक अभ्यर्थी का नाम एक ही सूची में शामिल किया जाए।