पेट्रोल पंप संचालकों ने की मांग, कटौती पूर्व अदा की गई एक्साइज ड्यूटी की राशि वापस की जाए, किया प्रदर्शन
केंद्रीय उत्पाद शुल्क कटौती से पेट्रोल पंप संचालकों को हुए घाटे को लेकर मध्यप्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार को मध्य प्रदेश के पंप डीलर्स अरेरा हिल्स स्थित इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड कार्यालय के समक्ष एकत्रित हुए और इंडियन ऑयल कार्यालय के बाहर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।;
भोपाल। केंद्रीय उत्पाद शुल्क कटौती से पेट्रोल पंप संचालकों को हुए घाटे को लेकर मध्यप्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार को मध्य प्रदेश के पंप डीलर्स अरेरा हिल्स स्थित इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड कार्यालय के समक्ष एकत्रित हुए और इंडियन ऑयल कार्यालय के बाहर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। तत्पश्चात पेट्रोल पंप संचालकों ने इंडियन ऑयल के राज्य स्तरीय समन्वयक, कार्यकारी निदेशक से भेंट कर तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दरमियान एसोसिएशन के महासचिव नकुल शर्मा, उज्जैन गोपाल माहेश्वरी, रवि लोरिया, इंदौर राजेन्द्र वासु, गोपाल शाह, सिहोर शैलेश पटेल, राजकुमार पटेल, ग्वालियर से रामबाबू शर्मा, भिंड-मुरैना, ब्यावरा रूपेश उपाध्यक्ष, विदिशा से राशिद खान, रायसेन मुमताज, बैतूल राजकुमार अग्रवाल सहित अन्य जिलों के पेट्रोल पंप संचालक मौजूद रहे हैं।
ऐसोसिएशन ने रखीं तीन मांगें
एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि तीन सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से 2017 से लंबित कमीशन बढ़ाने की मांग , लुब्रीकेंट ऑयल की बिक्री करने जबरन दबाव नहीं बनाने की मांग और एक्साइज ड्यूटी कटौती पूर्व पंप संचालकों ने डीजल- पेट्रोल की खरीद पर एडवांस एक्साइज ड्यूटी अदा की, उस अदा की ड्यूटी राशि को रिफंड किया जाए।