MP Election 2023: बैतूल में वोट डालने के दौरान का फोटो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल, निर्वाचन आयोग ने बीजेपी नेता पर मामला किया दर्ज
MP Election 2023: बैतूल में जिले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। इन पर आरोप है कि मतदान के दिन इन्होंने वोट डालने के दौरान का फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था।;
MP Election 2023: बैतूल। मध्यप्रदेश में बीते 17 नवंबर को संपन्न हुए मतदान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में छुटपुट घटनाएं देखने को मिली और 84 प्रतिशत से अधिक मतदान संपन्न हुआ। जहां पुरुषों व महिलाओं ने अधिक संख्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया। लेकिन कुछ युवाओं ने निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन का उल्लंघन किया और मतदान करते हुए फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए, जिनके खिलाफ अब कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि यह मामला भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पर दर्ज हुआ है। 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव में वोट डालते हुए फोटो वायरल किया था, दिनेश यादव भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाधायक्ष है। वोट डालने के बाद ईवीएम मशीन की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। बताया जा रहा है कि यह घोड़ाडोंगरी विधानसभा में यह दूसरा मामला है।