रानी कमलापति स्टेशन से काशी विश्वनाथ जाएगी तीर्थ यात्रा ट्रैन

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 19 अप्रैल को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं-1 से काशी विश्वनाथ तीर्थ यात्रा के लिए ट्रेन रवाना की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य मंत्री शामिल होंगे।;

Update: 2022-04-16 14:56 GMT

भोपाल। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 19 अप्रैल को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं-1 से काशी विश्वनाथ तीर्थ यात्रा के लिए ट्रेन रवाना की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य मंत्री शामिल होंगे। इसको लेकर शनिवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अलग अलग विभागों के अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है।

कलेक्टर ने कार्यक्रम में व्यवस्थाओं के लिए पुलिस विभाग, नगर निगम, जिला पंचायत सीईओ, डीआरएम वेस्ट सेंट्रल रेल्वे रानी कमलापति, जिला खादय अधिकारी, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग, सीएमएचओ भोपाल, पुलिस उपायुक्त यातायात, अधीक्षण यंत्री, बिजली विभाग, उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, संचालक म.प्र. माध्यम, तहसीलदार और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तहसील, जिला परिवहन अधिकारी भोपाल को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई ह। 

Tags:    

Similar News