Bhopal News: खिलाड़ी के घुटने के टिश्यू हो गए थे खराब, निकल रहा था एडिमा, प्लेटलेट रिच प्लाज्मा थेरेपी से किया इलाज

पेन क्लिनिक से अजय एक बार फिर से बैडमिंटन खेलने का सपना साकार कर सकेगा;

Update: 2023-11-28 03:43 GMT

Bhopal News: भोपाल। अजय जयसवाल एक नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और 11 बार राष्ट्रीय खेलों में भाग ले चुके हैं। एक बार अचानक खेलते-खेलते घुटने में दर्द होने लगा। धीरे-धीरे दर्द इतना बढ़ गया कि खड़ा होना भी मुश्किल हो गया था। पूरा करियर दांव पर लग गया था। कई डॉक्टर्स को दिखाया, कई अस्पतालों के चक्कर काटे, पर कोई आराम नहीं मिला। नेचुरोपैथी भी की पर कोई आराम नहीं मिला। यहां तक कि इलाज के लिए सिंगापुर या हांगकांग जाने को भी सोचा। तब उनके कुछ दोस्तों ने एम्स भोपाल के पेन क्लिनिक के बारे में

हर माह आते हैं 10 से 15 मरीज

एम्स भोपाल के पेन क्लिनिक में हर माह लगभग 15 से 20 मरीज दर्द से छुटकारा पाने के लिए आते हैं। एम्स भोपाल के पेन क्लिनिक से इलाज पाकर अजय एक बार फिर से बैडमिंटन खेलने का अपना सपना साकार कर सके। अजय कहते हैं कि मेरे लिए ये किसी चमत्कार से कम नहीं था, एक हफ्ते के अंदर मैं फिर से खेलने लगा था।

एम्स बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने प्रतिबद्ध

एम्स भोपाल लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे प्रत्येक ३ नागरिक स्वस्थ जीवन का आनंद ले सके। प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह, कार्यपालक निदेशक, एम्स भोपाल बताया। यहां आकर उन्होंने पेन क्लिनिक में डॉ. अनुज जैन को दिखाया। कुछ शुरुआती जांच करने के बाद इनके घुटने की सूजन को देख कर पता चला कि उनके घुटने के टिश्यू खराब हो गए हैं, जिससे एडिमा निकल रहा था। ऐसे में डायग्नोस करना काफी मुश्किल था। मरीज का रियल टाइम अल्ट्रासाउंड किया गया और इनका इलाज प्लेटलेट रिच प्लाज्मा थेरेपी जिसे पीआरपी कहते हैं, उससे किया गया। जिसमें मरीज के रक्त से ही प्लाज्मा निकाल कर उस चोटिल स्थान पर लगा दिया जाता है, जिससे रक्त में मौजूद हीलिंग तत्व उस स्थान के घाव को ठीक कर देते हैं।

Tags:    

Similar News