PM MODI : जबलपुर में कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे मोदी, बीजेपी का क्या है प्लान ?

PM MODI : जबलुपर। प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन बाद 5 अक्टूबर को फिर से प्रदेश दौरे पर रहेंगे। वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर जबलपुर में आयोजित होने कार्यक्रम में शामिल होकर प्रदेशवासियों को सौगात देंगे।;

Update: 2023-10-04 10:43 GMT

PM MODI : जबलुपर। प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) एक दिन बाद 5 अक्टूबर को फिर से प्रदेश (State) दौरे (Visit) पर रहेंगे। वीरांगना रानी दुर्गावती (Rani Dugravati) की 500वीं जयंती पर जबलपुर (Jablpur) में आयोजित होने कार्यक्रम में शामिल होकर प्रदेशवासियों को सौगात देंगे। यहां रानी दुर्गावती की 100 करोड़ रूपये की लागत से तैयार होने वाली स्मारक का शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे।

इसके साथ ही मोदी जबपलु में ही 12 हजार करोड़ रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का तोहफा भी जनता को देंगे। प्रधानमंत्री मोदी लगातार प्रदेश का दौरा करते हुए योजनाओं की सौगातें देते हुए नजर आ रहे हैं। 

महाकौशल अंचल

मध्य प्रदेश में होने वाला विधानसभा भाजपा के लिए बेहद एहम है। जिसको लेकर पार्टी शीर्ष नेतृत्व से लेकर प्रदेश के नेता लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी भी इस चुनाव पर लगातार नजर बनाये हुए हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ग्वालियर भोपाल, बीना, सागर का दौरा करते हुए जहां जनता को सरकार की उपलब्धियां बताई तो वहीं उन्हाेंने भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा पर चलने और लगातार काम करने की सलाह दी। 

5 अक्टूबर को जबपुलर का प्रधानमंत्री मोदी का दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। जहां वह महाकौशल अंचल के आदिवासी वोटरों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उनके लिए  किये जा रहे कार्यों के बारे में बतायेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इससे पहले जबलपुर में भाजपा की निकली जन आर्शीवाद यात्रा में शामिल होकर यहां का दौरा किया। जबलपुर की सभी सीटों पर भाजपा अपनी पैनी नजर बनाये रखी है। अब प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से माना जा रहा है कि यहां पार्टी के नेताओं को और भी मजबूती मिलेगी। लगभग 22 प्रतिशत तक आदिवासी मतदाताओं के लिए सरकार रानी दुर्गावती स्मारक की आधारशिला रखते हुउ उन्हें सौगातें देगी।


Tags:    

Similar News