भाजपा से नाराज इंद्रदेव!, अब फिर मध्यप्रदेश आंएगे पीएम मोदी

मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी बीजेपी के दो बडे आयोजनों पर कुतरत ने ग्रहण लगा दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजधानी भोपाल में 5 वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।;

Update: 2023-06-27 11:02 GMT

MP BJP : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी बीजेपी के दो बडे आयोजनों पर कुतरत ने ग्रहण लगा दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजधानी भोपाल में 5 वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद पीएम मोदी ने लाल परेड मैदान में मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्याक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी आज भोपाल के बाद शहडोल भी जाने वाले थे, लेकिन मौसम की बेरूखी के चलते उनका यह कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा, लेकिन पीएम मोदी एक बार फिर मध्यप्रदेश आने वाले है। शहडोल में निरस्त हुआ कार्यक्रम अब 1 जुलाई को होना तय किया गया है।

फिर क्यो आ रहे मोदी?

दरअसल, बीजेपी का मध्यप्रदेश की 30 विधानसभा सीटों पर फोकस है। पहले गृहमंत्री अमित शाह बालाघाट में 22 जून को गौरव यात्रा की भी शुरूआत करने वाले थे जो 30 विधानसभा सीटों पर होते हुए 27 जून को शहडोल पहुंचने वाली थी। लेकिन कुदरत के कहर ने बीजेपी के इस प्लान को ध्वस्त कर दिया। क्योंकि छत्तीसगढ़ के दुर्ग से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। और अंत में बालाघट का कार्यक्रम कैंसिल करना पड़ा। इसके बाद सीएम शिवराज ने गौरव यात्रा को रवाना किया।

बीजेपी की यह गौरव यात्रा 30 सीटों के समीकरण को देखते हुए वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के मौके पर 22 जून से 27 जून तक निकाली गई। इसके बाद आज 27 जून को पीएम मोदी शहडोल में गौरव यात्रा का समापन करने वाले थे। लेकिन इंद्रदेव की नाराजगी के चलते पीएम मोदी का शहडोल दौरा रद्द करना पड़ गया।

आपको बता दें कि आदिवासियो के पुनर्स्थापना का संदेश देने के लिए जिन 30 विधानसभा सीटों से यह गौरव यात्रा गुजरी है, वहां की 19 सीटों पर अभी भाजपा का कब्जा है। इसी के चले बीजेपी कंेन्द्रीय नेताओं की यहां पर दौड़भाग करावा रही है। फिलहाल अब 1 जुलाई को पीएम मोदी शहडोल के दौरे पर आने वाले है।

भाजपा के पास यह सीटें

बालाघाट, जबेरा,जबलपुर केंट, मंडला, अनूपपुर, ब्योहारी, जयसिंह नगर, अजयगढ़, पवई, विजयराघवगढ़, धौहनी, उमरिया, मानपुर, जबेरा, मझौली, सिहोरा, केवलारी, सिवनी, जयसिंहनगर

कांग्रेस के पास यह सीटें

बैहर, शहपुरा, डिंडौरी, बड़वारा, बरगी, छिंदवाड़ा, चौरई, लखनादौन, कोतमा और पुष्पराजगढ़

Tags:    

Similar News