PM Modi MP Visit: मध्य प्रदेश में पहली बार प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में होगा बदलाव
मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो बड़े कार्यक्रम की रूपरेखा तय हो गई है। पीएमओ से हरी झंडी मिलने के बाद सबसे पहले सुरक्षा व्यवस्था का प्लान तैयार किया गया है। भोपाल में पीएम करीब तीन घंटे से अधिक समय तक रुकेंगे। पीएम की सुरक्षा में पहली बार एंटी ड्रोन सिस्टम एक्टिव रहेगा।;
भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो बड़े कार्यक्रम की रूपरेखा तय हो गई है। पीएमओ से हरी झंडी मिलने के बाद सबसे पहले सुरक्षा व्यवस्था का प्लान तैयार किया गया है। भोपाल में पीएम करीब तीन घंटे से अधिक समय तक रुकेंगे। पीएम की सुरक्षा में पहली बार एंटी ड्रोन सिस्टम एक्टिव रहेगा। यानी कि मोती लाल नेहरू स्टेडियम के पांच किलोमीटर के रेडियस में कोई भी ड्रोन उड़ता दिखा तो एंटी ड्रोन सिस्टम मार गिराएगा।
पुलिस के साथ खुफिया एजेंसी इनपुट साझा करेंगी
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि पीएम का भोपाल में 27 जून का दौरा प्रस्तावित है। पीएम की सुरक्षा के संबंध में पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। 3 से 4 घंटे तक पीएम भोपाल में रहेंगे। इस दौरान 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। कुछ जिलों से भी पुलिस बल को बुलाया गया है। साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ 74 आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। लाल परेड और मोती लाल नेहरू स्टेडियम के अलावा अन्य रूट पर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। पीएम के भोपाल आने से पांच घंटे पहले भी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी प्वाइंट्स पर तैनात रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं। साथ ही खुफिया एजेंसियों को भी एक्टिव किया गया है। हर दिन पुलिस के साथ खुफिया एजेंसी इनपुट साझा करेंगी।
पीएम के शहडोल दौरे के लिए दो एडीजी सहित 3 हजार हजार जवानों की लगी ड्यूटी, 48 घंटे पहले एसपीजी करेगी मॉक ड्रिल
हर व्यक्ति की होगी जांच आईडी कार्ड के बिना नो-एंट्री
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने पीएम के कार्यक्रम स्थल का दौरा किया था। पीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सुझाव दिया था कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं के आईडी कार्ड बनाए जाएंगे। बिना आईडी किसी भी व्यक्ति को भी कार्यक्रम स्थल पर एंट्री नहीं दी जाएगी। पीएम बीजेपी के डिजिटल बूथ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
एडीजी हर दिन पीएचक्यू को देंगे ब्रीफिंग
भोपाल में कार्यक्रम के बाद शहडोल में पीएम का कार्यक्रम तय किया गया है। शहडोल जोन के एडीजी रोजाना पीएम की सुरक्षा के संबंध में पीएचक्यू को ब्रीफिंग रिपोर्ट देंगे। पिछले दिनों डीजीपी सुधीर सक्सेना ने भी दौरा किया था। उन्होंने एडीजी को निर्देश दिए थे कि पीएम के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए 3 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए।इसके अलावा एसपीजी के साथ भी सिक्योरिटी को लेकर चर्चा की जाए। हालांकि पीएम के कार्यक्रम से पहले एसपीजी माकड्रिल जरूर करेगी।
इसलिए जरूर है एंटी ड्रोन सिस्टम
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैमिंग कमांड के माध्यम से माइक्रो ड्रोन्स को नीचे ला सकती है या लेजर ऊर्जा हथियार के माध्यम से ड्रोन्स के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण को नुकसान पहुंचा सकती है। यह प्रणाली 3 किलोमीटर तक के माइक्रो ड्रोन्स का पता लगा सकती है और लेजर हथियार की क्षमता के आधार पर 1 से 2.5 किलोमीटर तक का लक्ष्य तय कर सकती है।
ऐसा है पीएम मोदी का मध्यप्रदेश दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल आएंगे। वे यहां से इंदौर-जबलपुर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद वे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बीजेपी के बूथ लेवल वर्कर्स के कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी भोपाल से देशभर के बीजेपी के बूथ समितियों के कार्यकतार्ओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम शहडोल के लिए रवाना होंगे। शहडोल के पकरिया गांव में पीएम आदिवासी समुदाय के बीच पहुंचेंगे। यहां पारंपरिक तरीके से प्रधानमंत्री का जनजातीय कलाकार स्वागत करेंगे।