GWALIOR NEWS; PM मोदी की ग्वालियर वासियों को बड़ी सौगात, कहा जात-पात के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा, एक वोट .....

Update: 2023-10-02 13:35 GMT

ग्वालियर ; मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। जिसको लेकर आरोप प्रत्यारोप के साथ साथ सियासी घमा सान भी तेज हो गई है। चुनाव होने में महज 1 महीने का समय बचा है। जिसको देखते हुए बीजेपी के वरिष्ट नेता भी अब मैदान में उतार गए है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी भी मध्य प्रदेश के ग्वालियर का दौरा कर प्रदेशवासियों को करोड़ो रूपए के विकास करियो की सौगात दी। साथ ही जनता को साधने का प्रयास करते हुए कहा कि पिछले 15 साल की उपलब्धियों गिनवाई और कहा कि आपका एक वोट मध्यप्रदेश को टॉप थ्री राज्यों में पहुंचाएगा।

जात-पात के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा

बता दें कि यह पीएम मोदी का इस साल में 5वां दौरा है। अचार सहिता लगाने से पहले पीएम मोदी खुद चुनावी मैदान में उतार कर जनता को साधने का प्रयास किया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशना साधते हुए कहा कि जात-पात के नाम पर लोगों को बांटने का प्रयास किया गया है और आज भी यही पाप कर रहे हैं।। मोदी ने कहा- विकास विरोधी तब भी गरीबों की भावनाओं से खेलते थे और आज भी खेलते हैं।

एक वोट मध्यप्रदेश को टॉप थ्री में पहुंचाएगा

ग्वालियर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि ये डबल इंजन की सरकार का परिणाम है। आज मध्यप्रदेश के लोगों का भरोसा डबल इंजन वाली सरकार पर है। बीते सालों में हमारी सरकार मध्यप्रदेश को बीमारू राज्यों से देश के टॉप टेन राज्यों में ले आई है। यहां से हमारा लक्ष्य एमपी को देश के टॉप तीन राज्यों में ले जाने का है। आपका एक वोट मध्यप्रदेश को टॉप थ्री में पहुंचाएगा।

ग्वालियर से इन विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

=1880 करोड़ से ज्यादा की लागत वाले पांच रोड प्रोजेक्ट का भूमिपूजन।

=मध्यप्रदेश से गुजर रहे 244.50 किलोमीटर लंबे दिल्ली - बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण।

= प्रधानमंत्री आवास योजना में बने 1296 आवासों का लोकार्पण कर एक महिला हितग्राही रेखा श्रीवास्तव को चाबी देंगे।

= ग्वालियर समेत देश के अलग - अलग शहरों में प्रस्तावित 9 क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास।

= इंदौर में ITI की एकैडमिक बिल्डिंग का लोकार्पण। हॉस्टल और मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का भूमिपूजन।

= उज्जैन की इंट्रीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का भूमिपूजन।

= श्योपुर के 720 गांवों को पानी के पानी मुहैया कराने के लिए तीन जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट का भूमिपूजन।

= ग्वालियर से सुमावली तक चलने वाली मेमू ट्रेन को हरी झंडी ।

= ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण।

Tags:    

Similar News