PM MODI : उमा ने मोदी को बताया पिछड़ों का मसीहा, आरक्षण को लेकर जताया विश्वास

PM MODI : भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल आगमन पर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती ने कहा है कि वह गरीबों एवं पिछड़ों के मसीहा हैं।;

Update: 2023-09-25 07:01 GMT

PM MODI : भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के भोपाल (Bhopal) आगमन पर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने कहा है कि वह गरीबों (Poor) एवं पिछड़ों के मसीहा (Helper) हैं। उमा ने विश्वास जताया है कि प्रधानमंत्री महिला आरक्षण में ओबीसी आरक्षण पर सकारात्मक संकेत देकर जायेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल आगमन पर उमा ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर ही प्रधानमंत्री का भोपाल आगमन हो रहा है। दीनदयाल ने अंत्योदय का विचार दिया था। विश्वव्यापी समाजवाद,साम्यवाद, पूंजीवाद के अपूर्ण सिद्धांत थे,दीनदयाल ने समग्र विश्व को एक करने वाला सिद्धांत दिया था अंत्योदय।

सकारात्मक संकेत

उमा भारती ने अपने ट्वीट में कहा कि इसी कारण से मैं दीनदयाल की विचारधारा का अनुसरण करते हुए ही महिला आरक्षण में ओबीसी, एससी, एसटी आरक्षण की बात करती हूं। उमा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि प्रधानमंत्री का भोपाल की धरती पर स्वागत। वह गरीबों एवं पिछड़ों के मसीहा हैं, मुझे यकीन है कि वह महिला आरक्षण में ओबीसी आरक्षण पर सकारात्मक संकेत देकर जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित कर रहे हैं। जहां वह देश के विकास और लोगों की तरक्की की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने संबाेधन में कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान शिवराज ने लाडली बहना योजना के माध्यम से प्रदेश में महिलाओं के हो रहे विकास को लेकर अपनी बात कही। प्रधानमंत्री के आगमन पर उमा ने अपनी बात ट्वीट कर कही है। 

Tags:    

Similar News