Pm modi Chitrakoot tour: PM मोदी उज्जैन नहीं चित्रकूट का करेंगे दौरा, कल इस कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, तैयारियां शुरू
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार मध्यप्रदेश के दौरे पर आएंगे। जिसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। आपको बता दें कि इसके पहले पीएम मोदी 30 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के उज्जैन आने वाले थे।;
उज्जैन ; मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। जिसको देखते हुए पीएम मोदी और अमित शाह कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरने के लिए प्रदेश के दौरा पर आने वाले है। जिसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके तहत पीएम मोदी का उज्जैन दौरा निरस्त कर दिया गया है। बता दें कि मोदी अब 27 अक्टूबर को चित्रकूट में स्थित सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचेंगे। इसके बाद जनसभा कर जनता को संबोधित करेंगे। इस दौरान बीजेपी के दिग्गज नेता भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।
30 अक्टूबर को मोदी का दौरा निरस्त
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार मध्यप्रदेश के दौरे पर आएंगे। जिसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। आपको बता दें कि इसके पहले पीएम मोदी 30 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के उज्जैन आने वाले थे। जहां वे बाबा महाकाल की नगरी में चुनावी प्रचार की शुरुआत करते, लेकिन उनका यह दौरा निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह 28 अक्टूबर को उज्जैन के दौरे पर रहेंगे।
ऐसा रहेगा मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 27 अक्तूबर को चित्रकूट दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर विशेष विमान से पहुंचेंगे। एक बजकर 45 मिनट पर रघुवीर मंदिर में पूजन-अर्चन करने के बाद यहां चल रहे सद्गुरु संघ सेवा ट्रस्ट की प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन करेंगे। श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय में पुस्तकालय भी पहुंचेंगे। इसके बाद जानकीकुंड अस्पताल (मध्य प्रदेश) परिसर में स्थित अरविंद भाई मफतलाल की समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद परिसर में ही स्थित नए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ करेंगे।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद लेंगे मोदी
दोपहर दो बजकर 25 मिनट पर वह कार द्वारा विद्याधाम जानकीकुंड स्टेडियम में सभी को संबोधित करेंगे। तीन बजकर 15 मिनट पर कार द्वारा जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद लेने तुलसीपीठ (कांच मंदिर) पहुंचेंगे। तीन बजकर 20 मिनट से लेकर चार बजे तक किताब का विमोचन कांच मंदिर का दर्शन और लगभग दस मिनट तक जगद्गुरु से विशेष वार्तालाप करेंगे।