PM Modi एक बार फिर मध्यप्रदेश को देंगे बड़ी सौगात, 2 अक्टूबर को ग्वालियर तो 05 को जबलपुर का करेंगे दौरा
पीएम मोदी का 2 अक्टूबर को ग्वालियर और 05 अक्टूबर को जबलपुर दौरा तय कर दिया गया है। चुनावी नजरिए से पीएम मोदी का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योकि अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में कभी भी आचार सहिता लग सकता है। इस वजह से पीएम मोदी चुनाव से पहले एक आखिरी दौरा करने जा रहे है।;
ग्वालियर : विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मध्यप्रदेश का दौरा करने जा रहे है। जिसको लेकर तैयारी भी तेज कर दी है। बता दें कि पिछले 7 महीने में पीएम मोदी का ये 8 वा दौरा होगा। जहां पर मोदी जी एक बार फिर जनता को करोड़ो की सौगात देंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं के अंदर चुनाव को लेकर जोश भरते हुए नजर आयेगे। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी का 2 अक्टूबर को ग्वालियर और 05 अक्टूबर को जबलपुर दौरा तय कर दिया गया है। चुनावी नजरिए से पीएम मोदी का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योकि अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में कभी भी आचार सहिता लग सकता है। इस वजह से पीएम मोदी चुनाव से पहले एक आखिरी दौरा करने जा रहे है।
इन कार्यकर्मों का करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री मोदी का 5 अक्टूबर को जबलपुर और छतरपुर के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी जबलपुर में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले रानी दुर्गावती का स्मारक का भूमि पूजन करेंगे। वहीं छतरपुर में केन-बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत बनने वाले दौधन बांध के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इससे साढे़ छह लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता विकसित होगी। साथ ही बांध से बिजली का उत्पादन भी होगा।
गांधी जयंती पर पीएम मोदी स्वच्छता का देंगे संदेश
ग्वालियर जिला प्रशासन की मिली सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर कोगांधी जयंती के दिन ग्वालियर आयेंगे, उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री ग्वालियर चम्बल संभाग की जनता को बड़ी सौगातें दे सकते हैं, पीएम ग्वालियर से ही प्रदेश और देश के नाम स्वच्छता का संदेश देंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की सभा ग्वालियर व्यापार मेला ग्राउंड पर होगी। अब तक मिली सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री यहां बड़े प्रोजेक्ट का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। पीएम प्रदेश की महिलाओं को लाड़ली बहना गैस योजना की अनुदानित राशि भी वितरित कर सकते हैं।