PM Modi In Omkareshwar : मध्यप्रदेश के दौरे पर दो बार आएंगे पीएम मोदी, जानिए पूरा कार्यक्रम!

Update: 2023-08-23 07:56 GMT

PM Modi In Omkareshwar : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली नेताओं को प्रदेश दौरा जारी है। बीते महीनों में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से लेकर कई केंन्द्रीय मंत्री प्रदेश के दौरे पर आ चुके है। इतना ही नहीं देश के अन्य भाजपा शासित प्रदेशों से 230 विधायकों ने भी डेरा डाल रखा है। और अब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सितंबर माह में दो बार प्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं।

खबरों के अनुसार पीएम मोदी का जन्मदिन 14 सितंबर को है, वह 18 सितंबर को ओंकारेश्वर आएंगे। इस दौरान वह आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। पीएम मोदी 108 फीट की आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इसके बाद माना जा रहा है कि पीएम मोदी 25 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा के समापन के मौके पर भी शामिल हो सकते है।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी 2 सितंबर से जन आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रही है। यह यात्रा लगभग प्रदेश के सभी जिलों का सफर तय करेगी। इस यात्रा का समापन राजधानी भोपाल में 25 सितंबर को किया जाएगा। संभावना जाताई जा रही है ंकि यात्रा के समापन में पीएम मोदी शामिल हो सकते है। अभी फिलहाल पीएम मोदी का दौरा तय नहीं हुआ है। प्रदेश बीजेपी जल्द ही पीएम मोदी का दौरा तय कर सकती है। 

Tags:    

Similar News