MP POLITICS; 25 सितंबर को PM MODI का भोपाल दौरा, इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, मंत्री सारंग का जनता को आमंत्रित

मध्यप्रदेश में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने जा रहा है। जिसको लेकर तैयारियां भी तेज कर दी गई है। बता दें कि साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रह है। जिसको लेकर बीजेपी द्वारा प्रदेशभर में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है।;

Update: 2023-09-16 10:54 GMT

भोपाल : मध्यप्रदेश में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने जा रहा है। जिसको लेकर तैयारियां भी तेज कर दी गई है। बता दें कि साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रह है। जिसको लेकर बीजेपी द्वारा प्रदेशभर में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा का शुभारंभ तीन सितंबर को सतना जिले से हुआ था। तो वही समापन 25 सितंबर को राजधानी भोपाल में होने जा रहा है। इस अवसर पर कार्यकर्ता द्वारा महाकुंभ का आयोजन किया गया है। जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में शिरकत करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

मंत्री सारंग ने लोगों को किया आमंत्रित

महाकुंभ को देखते हुए आज चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पीले चावल देकर नागरिकों को आमंत्रित किया। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागरिकों के घर घर गए और पीले चावल देकर कार्यक्रम में आने के लिए आग्रह भी किया। चावल वितरण करने से पहले मंत्री सारंग ने खेड़ापति हनुमान मंदिर में पहले दर्शन किया उसके बाद नरेला विधानसभा के सभी 17 वार्डों के घरों में जाकर लोगों को आमंत्रित किया। महाकुंभ में पीएम मोदी के शामिल होने को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।

महकुंभ का आयोजन भोपाल में किया गया

बता दें कि महकुंभ का आयोजन 25 सितंबर को भोपाल के जम्बूरी मैदान में दोपहर 12 बजे से किया गया है। जहां पर पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस कार्यकर्म में राज्य भर के भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है।शाथ ही कार्यकर्ता महाकुंभ में 10 लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।

Tags:    

Similar News