पुलिस और प्रशासन ने सरकारी जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त, व्यापारी का आरोप- 'बिना नोटिस दिए चला दी जेसीबी'

सरकारी जमीन पर एक पोल्ट्री फार्म, तोलकाटा एवं वेयर हाउस का अवैध निर्माण किया गया था। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-12-06 13:21 GMT

झाबुआ। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार मुहिम चलाकर लगातार सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में झाबुआ जिले के मेघनगर के समीप ग्राम गड़वाड़ा नाकोडा कॉरपोरेशन माल गोदाम पर रविवार को कार्रवाई देखने को मिली। प्रशासन और पुलिस बल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। वहीं इस मामले में व्यापारी ने इस कार्रवाई को राजनीतिक रंग करार देते हुए नोटिस न दिए जाने के आरोप लगाया है।

मेघनगर प्रशासन और पुलिस बल के साथ मिलकर गड़वाड़ा ग्राम में स्थित बहादुर सिंह हाडा के करोड़ो रूपये कीमत की लगभग 4600 वर्गफीट के 3 अलग-अलग भाग को अतिक्रमण मुक्त कराया, जो शासकीय भूमि थी। प्रोपेराइटर बहादुर हाड़ा नाकोड़ा कॉर्पोरेशन के इस गोडाउन में खाद्य व आपूर्ति निगम का सरकारी गेंहू रखा जाता था। प्रशासन ने अतिक्रमण पर कार्यवाही करते हुए 4 जेसीबी की मदद से गढ़वाड़ा के सर्वे क्रमांक 36, 37 एवं 39 पर मुहिम चलाकर हटाया गया।

अतिक्रमण में एक पोल्ट्री फार्म, बाउंड्री वॉल, तोल काटा, 1 बड़ा गोदाम भी शामिल है। मेघनगर एसडीएम एलएन गर्ग ने बताया कि रूटीन सीमांकन में यह भूमि अतिक्रमण पाई गई थी, जिसे चिन्हांकित कर अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

वहीं दूसरी ओर गोडाउन मालिक बहादुर सिंह हाडा का कहना है कि- 'राजनीतिक गतिविधियों से प्रभावित होकर कार्रवाई की गई है, मैं एक व्यापारी आदमी हूं, मुझे नोटिस दिए बिना मेरे गोदाम पर जेसीबी चलाई जा रही है।'

Tags:    

Similar News